28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैदान में कोहली के गुस्से का नहीं रहा खौफ, इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने पार की सभी हदें

डिकवेला की इस हरकत पर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एक बार को तो अपना सब्र खो ही चुके थे।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Nov 22, 2017

virat kohli

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भले ही कोई नतीजा नहीं आया हो, लेकिन मैच के आखिरी दिन एक गज़ब का वाक्या सामने आया। रोमांच से भरपूर इस मैच में भारत जीत की दहलीज़ तक पहुंच चुका था। लेकिन ईश्वर ने श्रीलंका की हालत पर दया दिखा दी और मैदान की रोशनी में खलल डाल दी। खराब रोशनी की वजह से मैच रेफ्री और अंपायर्स ने पांचवे दिन के खेल को तय समय से पहले ही स्थगित कर दिया था। जिसकी वजह से मैच ड्रॉ हो गया था।

मैच की आखिरी और श्रीलंका की दूसरी पारी 75 रन पर समाप्त हो गई थी। 75 रन के स्कोर पर श्रीलंका के 7 विकेट गिर चुके थे। यदि मैच अपने तय समय पर खत्म होता तो ऐसा हो सकता था कि मैच भारत जीत जाता। यहां एक वजह और थी कि भारत यह मैच जीत नहीं पाया। श्रीलंका के खिलाड़ी डिकवेला मैच के बीच-बीच में भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान भंग कर रहे थे। डिकवेला की इस हरकत से भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी काफी गुस्से में थे। एक समय तो ऐसा आया था कि टीम के कुछ खिलाड़ी डिकवेला से भिड़ने के लिए तैयार हो चुके थे।

डिकवेला की इस हरकत पर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एक बार को तो अपना सब्र खो ही चुके थे। लेकिन अंपायरों ने बीच में आकर मामला रफा-दफा कर दिया। खराब रोशनी के बीच डिकवेला टाइम बर्बाद कर रहे थे। काफी कुछ बर्दाश्त करने के बाद भी जब डिकवेला नहीं माने तो कप्तान कोहली ने भी अपना आपा खो दिया। विराट कोहली काफी गुस्से में डिकवेला के पास पहुंचे, लेकिन डिकवेला को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो खुद टाइम पास करके कोहली को चिढ़ा रहे हैं। अकसर मैदान पर कोहली के गुस्से को देखते हुए दूसरे खिलाड़ी खुद ही शांत हो जाते हैं। लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं था। जिसके बाद एक बार फिर से अंपायरों ने सुलह करा दी और श्रीलंकाई बल्लेबाज़ को चेतावनी दे डाली। हालांकि इतना कुछ होने के बाद भी भारत के हाथ से यह शानदार जीत निकल गई।