18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को नीरज चोपड़ा से काफी उम्मीदें, कर सकते हैं 19 साल का सूखा खत्म

अमेरिका में 16 जुलाई से शुरू होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा से भारत को काफी उम्मीदें होंगी। इस विश्व चैंपियनशिप में वह भारत को पदक जिताने का पिछले 19 साल का सूखा खत्म कर सकते हैं। इसके अलावा लांग जंपर मुरली शिवशंकर पर भी नजरें होंगी।

2 min read
Google source verification
neeraj_chopra.jpg

Neeraj Chopra

World Athletics Championship 2022, Neeraj Chopra: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 16 जुलाई से अमेरिका के यूजीन में शुरू हो रही है। 192 देशों के एथलीट इस चैंपियनशिप में शिरकत करते हुए नजर आएंगे। वहीं इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पिछले 19 साल से भारत जो पदक जीतने की आस लगाए आ रहा है इस बार उस आस की जिम्मेदारी गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के कंधों पर होगी। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने भारत को जैवलिन थ्रो में टोक्यो ओलंपिक 2020 ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाया था। लेकिन अब उनके कंधों पर विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को पदक दिलाने की जिम्मेदारी होगी

हाल में ही नीरज ने बनाए 2 नए रिकॉर्ड

बता दें कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के तरफ से नीरज चोपड़ा पदक जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत की उम्मीदों को जगा दिया है, वह हाल ही में हुई डायमंड लीग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली जो अपनी कप्तानी में भारत को न दिला सके एक भी ICC ट्रॉफी


उन्होंने फिनलैंड में हुई इस प्रतियोगिता में 89.30 मीटर और स्टॉकहोम डायमंड लीग में 89.94 मीटर दूर भाला फेंक एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। बता दें कि वह 90 मीटर दूरी पर जैवलिन फेंकने से मात्र कुछ इंच ही दूर रह गए थे। बता दें कि पिछले कुछ समय से वह है अमेरिका में रहकर ही चैंपियनशिप के लिए तैयारी कर रहे हैं।

नीरज चोपड़ा के अलावा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लंबी कूद के एथलेटिक्स मुरली शिवशंकर भी पदक के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। बता दें कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने साल 2003 में पेरिस में लॉन्ग जंप में पदक जीता था। यह पदक तब अंजू बॉबी जार्ज ने भारत के लिए जीता था।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत 16 जुलाई से अमेरिका में होने जा रही है। भारत की तरफ से इस चैंपियनशिप में कुल 21 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जबकि मेजबान अमेरिका 177 एथलेटिक्स खिलाड़ियों के साथ खेलने वाला सबसे बड़ा देश है। यह टूर्नामेंट कुल 8 दिन चलेगा और 192 देशों के एथलीट इस प्रतियोगिता में अलग-अलग खेलों में भाग लेते हुए नजर आएंगे।