
श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में 8 मीटर की छलांग लगाते हुए फाइनल में जगह ब्नइया
World athletics championships: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। इसके पहले ही दिन मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बन ली है। श्रीशंकर ने हीट्स में 8 मीटर की छलांग लगा कर अपना बेस्ट दिया। वह हीट्स में 7वे नंबर पर रहे और फाइनल में क्वालीफाई करने वाले इकलौते भारतीय एथलीट हैं।
श्रीशंकर के साथ मोहम्मद अनीस और जेसवीन एल्ड्रिन भी थे। दोनों खिलाड़ियों ने निराश किया और फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। एल्ड्रिन ने 7.79 मीटर और अनीस ने 7.73 मीटर की छलांग लगाई।
यह भी पढ़ें- बाबर के इस ट्वीट ने जीता फैंस का दिल, आउट ऑफ फॉर्म कोहली से कहा 'स्टे स्ट्रांग'
इसके अलावा अविनाश साबले ने 3 हजार मीटर स्टीपलचेज के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। अविनाश अपने हीट में 8 मिनट 18.75 सेकंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे। हाल ही में अविनाश ने टोक्यो ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को हराते हुए नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।
जून में उन्होंने डायमंड लीग में 8 मिनट 12.48 सेकंड का समय लेकर 4 सेकंड के अंतर से अपना ही बनाया रिकॉर्ड तोड़ दिया था। डायमंड लीग के ट्रैक पर उन्होंने 8वीं बार नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा।
इसके अलावा वीमंस 20 किमी रेस वॉक फाइनल में प्रियंका गोस्वामी 34वें स्थान पर रही, जबकि मैंस में संदीप कुमार 40वें स्थान पर रहे। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अविनाश के अलावा भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भारत की सबसे बड़ी उम्मीद हैं। नीरज इस समय शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। पिछले महीने ही नीरज ने स्टाकहोम डायमंड लीग में 89.94 मीटर का थ्रो करके नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा था।
यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल ने तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड, लॉर्ड्स के मैदान में लिए चार विकेट
बता दें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। दिग्गज खिलाड़ी ने लॉन्ग जंप में यह कारनामा किया था। ऐसे में अगर चोपड़ा इस बार मेडल जीत जाते हैं तो ऐसा करे वाले पहले पुरुष भारतीय एथलीट बन जाएंगे
Published on:
16 Jul 2022 09:46 am

बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
