
file photo
श्रीगंगानगर.
सरकार को सरसों-चना बेचने वाले आठ हजार से अधिक किसानों का भुगतान अभी भी अटका हुआ है। खरीद एजेंसी राजफैड ने इसी सप्ताह कुछ किसानों की राशि उनके बैंक खाते में डालने के आदेश जारी किए हैं लेकिन अभी भी श्रीगंगानगर जिले के किसानों के 100 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान आना शेष है।
सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद 24 जून एवं चना की खरीद 30 जून तक की थी। राज्य में पहली बार रिकॉर्ड खरीद हुई। जिले में सरसों एवं चना 810 करोड़ रुपए से अधिक का खरीदा गया, इसमें से 706 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार खनिज राज्य मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने उच्चाधिकारियों से भुगतान शीघ्र करने के लिए बात की थी, इस पर 15 जून तक माल बेचने वाले किसानों की भुगतान राशि उनके बैंक खाते में डालने के आदेश अब जारी हुए हैं।
इस बीच, राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह चाहर ने श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले में भुगतान एवं उठाव की स्थिति का सोमवार को ब्यौरा लेने के बाद कई निर्देश दिए हैं। सरसों एवं चना का उठाव जहां बाकी रहा है।
यह स्थिति
सरसों-लाभान्वित 36456 किसान
भुगतान के इंतजार में 4598 किसान
चना-लाभान्वित 29922 किसान
भुगतान के इंतजार में 3675 किसान
कभी बादल, कभी धूप
श्रीगंगानगर. आषाढ़ के अंतिम दौर में इलाके में तेज गर्मी से लोग परेशान हैं। ग्रामीण अंचल में रविवार को वर्षा के बाद सोमवार को जिला मुख्यालय पर वर्षा की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दिन के अधिकांश समय धूप रही, इस दौरान बादल छाए भी लेकिन वर्षा की उम्मीद पूरी नहीं हुई।
इलाके में सोमवार को दिन में कभी बादल तो कभी धूप की स्थिति रही। सुबह दिन की शुरुआत सुहाने मौसम के साथ हुई लेकिन इसके बाद निकली धूप से गर्मी बढ़ गई। दिन के अधिकांश समय मौसम गर्मी वाला रहा। इससे सड़कों पर निकले लोगों को जबर्दस्त परेशानी का सामना करना पड़ा।
अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी सुबह 88 प्रतिशत तथा शाम को 63 प्रतिशत दर्ज की गई।
Published on:
23 Jul 2018 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
