21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

100 डेज फिट अभियान की शुरुआत: शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, कैंसर की स्क्रीनिंग होगी

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान तीन चरणों में लोगों के शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, कैंसर की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा रही है। इस अभियान के दौरान कोई भी व्यक्ति रोगी पाया जाता है तो उसका उपचार किया जाएगा और आवश्यकता पडऩे पर उसे जिला चिकित्सालय पर रैफर किया जाएगा।

Google source verification

अनूपगढ़. सरकार की तरफ से सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चलाए गए 100 डेज फिट अभियान की शुरुआत उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया ने बीपी एवं शुगर लेवल चेक करवाकर की। अभियान के तहत पहले चरण में ब्लॉक के सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। अभियान के तहत उपखंड अधिकारी कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान तीन चरणों में लोगों के शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, कैंसर की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा रही है। इस अभियान के दौरान कोई भी व्यक्ति रोगी पाया जाता है तो उसका उपचार किया जाएगा और आवश्यकता पडऩे पर उसे जिला चिकित्सालय पर रैफर किया जाएगा।

एसडीएम ने राजकीय चिकित्सालय का किया निरीक्षण

शनिवार को उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया की तरफ से राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल जैन,सीएचसी प्रभारी डॉ राहुल जैन,डॉ मुरलीधर कुमावत सहित स्टाफ उपस्थित रहा। उपखंड अधिकारी ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मरीजों से कुशलक्षेम पूछी। इसके अलावा चिकित्सालय में आयोजित परिवार कल्याण नसबंदी शिविर का उपखंड अधिकारी ने अवलोकन किया। एसडीएम ने बताया कि शिविर में 30 महिलाओं की नसबंदी की जा रही है। उन्होंने बताया कि नसबंदी करवाने आई एक महिला दो लड़कियों की मां है और वह नसबंदी करवा रही है। उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की है कि इस महिला से प्रेरणा लेकर हमें लड़कियों और लड़कों के बीच भेद को खत्म करता है। अवलोकन के दौरान उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया ने नसबंदी करवा रही महिलाओं को बालिका संबल योजना का लाभ दिलवाने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है।