नकल पर अंकुश के लिए पांच उडऩ दस्तों ने विभिन्न केंद्रों की जांच
10 वीं बोर्ड: पहले दिन 142 परीक्षा केंद्रों पर हुआ अंग्रेजी विषय का पेपर
-आज 12 वीं संस्कृत विषय का हुआ पेपर
श्रीगंगानगर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से गुरुवार को कक्षा 10वीं बोर्ड का अंग्रेजी विषय का पहला पेपर हुआ। इसके लिए जिले में 142 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई। परीक्षा सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक हुई। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 26,134 विद्यार्थी पंजीकृत हुए। जबकि पहले दिन परीक्षा में 864 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे तथा 25,270 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दसवीं बोर्ड की परीक्षा 11 अप्रेल को व्यावसायिक शिक्षा के अंतिम पेपर के साथ ही समाप्त हो जाएगी। परीक्षा में नकल पकडऩे के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्तर से एक, संभाग स्तर से भी एक और जिला स्तर पर तीन उडऩदस्ता गठित किए गए। पांचों उडऩ दस्तों की टीम ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, लेकिन कहीं पर परीक्षा के दौरान नकल आदि की घटना की सूचना नहीं है। वहीं, आठवीं बोर्ड की परीक्षा 21 मार्च को शुरू होगी और पहले दिन अंग्रेजी विषय का पेपर होगा। हालांकि सीबीएसई की कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा पहले से चल रही है और जिले में करीब दस हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के अनुसार उच्च माध्यमिक 12वीं बोर्ड की परीक्षा 9 मार्च को शुरू हुई थी और 12 अप्रेल तक चलेगी। जबकि माध्यमिक 10वीं बोर्ड की परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रेल 2023 तक चलेगी। सीनियर सैकंडरी परीक्षा में 24,379 सहित एवं दसवीं सहित कुल 50 हजार 513 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
जिले में पांच उडऩदस्ते गठित
श्रीगंगानगर जिले में परीक्षा में नकल पकडऩे के लिए परीक्षा में नकल पकडऩे के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्तर से एक, संभाग स्तर से एक और जिला स्तर पर तीन उडऩदस्ते गठित किए गए हैं। गुुरुवार को उडऩ दस्ता ने कई केंद्रों पर निरीक्षण किया, लेकिन कहीं पर भी नकल आदि का प्रकरण सामने नहीं आया। नकल व अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए बोर्ड स्तर पर 50 विशेष उडऩदस्ते भी तैनात किए गए हैं। बोर्ड ने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर नकल की रोकथाम संबंधी पोस्टर भी भेजे हैं। ये पोस्टर परीक्षा-कक्षों में लगाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों से 100 मीटर की परिधि में मोबाइल या किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग भी निषेध किया गया है। कर्मचारी या वीक्षक भी परीक्षा केन्द्र में मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पाबंद लगाई गई है।
फैक्ट फाइल
-जिले में कुल परीक्षा केंद्र बनाएं—142
-राजकीय स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाएं-128
-निजी स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाएं-14
-कक्षा-10वीं बोर्ड के विद्यार्थी पंजीकृत-26,134
-कक्षा-12 वीं बोर्ड के विद्यार्थी पंजीकृत-24,379
-बोर्ड की दोनों कक्षाओं में कुल विद्यार्थी पंजीकृत-50,513
10 वीं बोर्ड की आज से शुरू हुई परीक्षा
-कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा-16 मार्च से 11 अप्रेल
-कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा-9 मार्च से 12 अप्रेल
-परीक्षा का समय-8.30 से 11.45 बजे
————
8 वीं परीक्षा का टाइम टेबल
– 21 मार्च अंग्रेजी
– 25 मार्च हिंदी
– 29 मार्च सामाजिक विज्ञान
– 3 अप्रेल विज्ञान
– 8 अप्रेल गणित
– 11 अप्रेल तृतीय भाषा
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 10वीं बोर्ड की गुरुवार से परीक्षा शुरू हो चुकी है। पहले दिन जिले में 142 परीक्षा केंद्रों पर अंग्रेजी का पेपर हुआ है और 25 हजार 270 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि कहीं पर नकल आदि का कोई प्रकरण सामने नहीं आया है।
-वेदप्रकाश जलंधरा, एडीइओ, माध्यमिक शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर।