18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के ग्यारह अल्ट्रासाउंड केंद्र सीज

-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के दल ने की कार्रवाई-श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, रामसिंहपुर और घड़साना के अल्ट्रासाउंट केंद्र बंद

2 min read
Google source verification
seized ultra sound machines

seized ultra sound machines

-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के दल ने की कार्रवाई
-श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, रामसिंहपुर और घड़साना के अल्ट्रासाउंट केंद्र बंद

श्रीगंगानगर.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के दल ने मंगलवार को जिले के ग्यारह अल्ट्रासाउंट केंद्र सीज करने की कार्रवाई की। इनमें श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, रामसिंहपुर और घड़साना के केंद्र शामिल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नरेश बंसल के निर्देश पर विभाग के तीन सदस्यीय दल ने यह कार्रवाई की। दल में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ.मुकेश मेहता, पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीपसिंह और जिला आईईसी अधिकारी विनोद बिश्नोई शमिल थे।

राजस्थान में पंजाब पुलिस के एनकाउंटर में तीन मोस्टवांटेड ढेर, आनंदपाल जैसा ही खाैफ था विक्की गोंड़र का

इन केंद्रों को किया सीज

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के प्रदीप गर्ग डायग्नोस्टिक सेंटर, प्रथम डायग्नोस्टिक सेंटर, केके रस्तोगी डायग्नोस्टिक सेंटर, बेदी अल्ट्रासाउंड सेंटर, सूरतगढ़ के अरोड़ा केयर होम, बीकानेर डायग्नोस्टिक सेंटर, बंसल डायग्नोस्टिक सेंटर, रामसिंहपुर के मक्कड़ नर्सिंग होम, नई मंडी घड़साना शांति नर्सिंग होम तथा शंकरलाल बिश्नोई सिटी हॉस्पिटल स्थित डायग्नोस्टिक सेंटरों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। इनमें सूरतगढ़ के बीकानेर नर्सिंग होम में दो चिकित्सकों का पंजीकरण था। इन दोनों चिकित्सकों का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है।

राजस्थान में दो कुख्यात इनामी गैंगस्टर एनकाउंटर में ढेर, एक साथी घायल

यह रहा कारण

वर्ष 2014 में ऐसे डायग्नोस्टिक सेंटरों का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं करने के आदेश प्राप्त हुए थे जिनके खिलाफ परिवाद लंबित है। ऐसे में संबंधित संस्थानों ने हाईकोर्ट में स्टे ले लिया। हाईकोर्ट के स्टे निरस्त करने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

Video: हत्या करने के बाद शव के पास खड़ा होकर खुशी का इजहार करने के लिए खुद करता था भांगड़ा डांस

रामनगर अब रामभरोसे, पुरानी आबादी में जगह-जगह अतिक्रमण से हो रही है परेशानी

Video : 500 करोड़ से अधिक खर्च, फिर भी नई रेल सेवाएं नहीं


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग