18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

160 एमवीए का ट्रांसफार्मर शुरू, मिलेगी बिजली

-220 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर स्थापित किया है ट्रांसफार्मर-सवा छह करोड़ की आई है लागत

2 min read
Google source verification
electric tawer

160 एमवीए का ट्रांसफार्मर शुरू, मिलेगी बिजली

श्रीगंगानगर.

श्रीगंगानगर शहर,सादुलशहर,चूनावढ़ और श्रीकरणपुर क्षेत्र के 132 केवी विद्युत सब स्टेशन पर गर्मी के मौसम में विद्युत भार 125 एमवी रहता है। भविष्य में बिजली की खपत और भी बढ़ेगी। इसी को देखते हुए रीको 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन में प्रसारण निगम ने 160 एमवीए का नया विद्युत ट्रंासफार्मर शनिवार को तकनीकी अधिकारियों की टीम ने चालू कर दिया। इस मौके पर एक्सईएन नरेश लालगढिय़ा, डीके गुप्ता सुनील सैनी, सहायक अभियंता दिलबाग सिंह, निहालचंद बिश्नोई, प्रेम अरोड़ा, वीरेंद्र बेनीवाल, सरजीत सिंह बराड़ आदि तकनीकी अधिकारियों की टीम मौजूद रही। इस ट्रांसफार्मर को स्थापित करने पर छह करोड़ 25 लाख रुपए खर्च हुए हैं। रीको 220 केवी विद्युत स्टेशन पर ट्रांसफार्मर की आपूर्ति 17 अप्रेल को हुई थी और शनिवार को इसे चालू कर दिया गया।


यह होगा लाभ
सूरतगढ़ थर्मल से सीधे 220 ग्रिड सब स्टेशन श्रीगंगानगर में विद्युत सप्लाई होती है। रिंग सिस्टम से 220 केवी ग्रिड हनुमानगढ़ और 220 केवी ग्रिड पदमपुर से जुड़ा हुआ है। सूरतगढ़ से पदमपुर लाइन में फाल्ट आने पर अब 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन से 132
केवी करणी मार्ग श्रीगंगानगर,132 केवी सादुलशहर, 132 केवी चूनावढ़ कोठी, 132 केवी कमीनपुरा करणपुर, पदमपुर व रायसिंहनगर तक विद्युत सप्लाई की जा सकेगी।


मिलेगा लाभ
श्रीगंगानगर शहर की आबादी पहले की तुलना में काफी बढ़ चुकी है और विद्युत की खपत हर साल बढ़ती जा रही है। इसलिए निगम ने भविष्य को देखते हुए रीको में अधिक विद्युत क्षमता का नया विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित करने का निर्णय किया था। इससे शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।


अब यहां होती है विद्युत सप्लाई-
132 केवी करणी मार्ग श्रीगंगानगर,132 केवी सादुलशहर, 123 केवी चूनावढ़ कोठी, 132 केवी कमीनपुरा करणपुर आदि क्षेत्र में बिजली सप्लाई होती है।

अब कितनी हुई क्षमता

अब यहां पर 100 एमवीए का ट्रांसफार्मर पहले लगा हुआ है और 50 एमवीए का ट्रांसफार्मर हटाकर इनके स्थान पर 160 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर चालू कर दिया है।
अब क्षमता हो गई- 210 एमवीए
ट्रांसफार्मर पर कितनी राशि खर्च हुई - 6 करोड़ 25 लाख रुपए


इनका कहना है
रीको 220 ग्रिड सब स्टेशन पर 160 एमवीए का नया विद्युत ट्रंासफार्मर शनिवार को चालू कर दिया है। इससे बढ़ते विद्युत भार को देखते हुए शहर की विद्युत आपूर्ति में सुधार आएगा।
नरेश लालगढिय़ा,अधिशासी अभियंता 220 केवी रीको,राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम, श्रीगंगानगर।
क्या है 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन की वर्तमान क्षमता
यहां पर 100 एमवीए का एक और एक 50 एमवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर है।
वर्तमान में कितनी है क्षमता- 150 एमवीए