
Important News Of 31st March Last Date: रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी करवाने के लिए बढाई गई अंतिम तिथि 31 मार्च भी अब समाप्त होने को है। जिन उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है उनके रसोई गैस कनेक्शन संबंधित गैस कंपनी की ओर से ब्लॉक किए जा सकते हैं। कस्बे सहित क्षेत्र में करीब दस हजार उपभोक्ता इंडेन रसोई गैस व करीब पांच हजार उपभोक्ता भारत गैस से जुड़े हैं। इनमें बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने अब तक अपने गैस कनेक्शन की केवाईसी नहीं करवाई है। ऐसे में गैस कंपनियां ऐसे उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन को ब्लॉक भी कर सकती हैं।
गैस वितरक भी कर रहे हैं केवाईसी
कस्बे में रसोई गैस वितरण कर रहे पंकज मित्तल ने बताया कि गैस एजेंसी कार्यालय में एवं कस्बे में बनाए गए केन्द्र पर केवाईसी की जा रही है। उपभोक्ता यदि गैस एजेंसी पर नहीं आ रहा है तो वह अपने गैस वितरक से भी ई-केवाईसी करवा सकता है। अब तक करीब साठ प्रतिशत लोगों ने ही केवाईसी करवाई है।
यह भी पढ़ें : चैत्र नवरात्र से पहले 4 ग्रह बदलेंगे जगह, देखें किन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव
ऐसे हो रही ऑनलाइन केवाईसी
ऑनलाइन केवाईसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एचपीए, इंडियन और भारत गैस के सिलेंडर की तस्वीर दिखेगी। जहां उपभोक्ता संबंधित कंपनी के गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक कर संबंधित कंपनी की वेबसाईट पर केवाईसी से संबंधित जानकारी यथा मोबाइल नंबर, उपभोक्ता नंबर, एलपीजी आईडी, आधार वेरिफिकेशन व ओटीपी लगाकर कंपनी की ओर से पूछी जाने वाली आवश्यक जानकारी कर केवाईसी संधारण कर सकते हैं।
Updated on:
30 Mar 2024 10:30 am
Published on:
30 Mar 2024 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
