23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिव्यांग विद्यार्थियों को 20 फीसदी बोनस अंकों के साथ 40 तरह की छूट –

कृष्ण चौहान -पत्रिका एक्सक्लूसिव--   -परीक्षा कक्ष में मिलेगी कैलक्यूलेटर से लेकर कंप्यूटर तक की सुविधा

2 min read
Google source verification
दिव्यांग विद्यार्थियों को 20 फीसदी बोनस अंकों के साथ 40 तरह की छूट  -

दिव्यांग विद्यार्थियों को 20 फीसदी बोनस अंकों के साथ 40 तरह की छूट -

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की नई व्यवस्था..दिव्यांग विद्यार्थियों को 20 फीसदी बोनस अंकों के साथ 40 तरह की छूट

-परीक्षा कक्ष में मिलेगी कैलक्यूलेटर से लेकर कंप्यूटर तक की सुविधा

श्रीगंगानगर. प्रदेश के शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने इस साल होने वाली 10 वीं और 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को विशेष तरह की रियायतें मुहैया करवाने की व्यवस्था की है। इन व्यवस्थाओं के तहत परीक्षा-2022 में विशेष आवश्यकता वाले परीक्षार्थियों को अलग-अलग श्रेणीवार 40 प्रकार की छूट प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने समावेशी शिक्षा के समस्त 21 श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थियों को विशेष शिथिलताएं देने का निर्णय किया है। इस फैसले के बाद अब राज्य के सभी सरकारी,गैर सरकारी व स्पेशल स्कूलों में पढऩे वाले हजारों नियमित व स्वयंपाठी परीक्षार्थी लाभान्वित होंगे।

-किसी भी योग्यता और आयु का रहेगा श्रुतलेखक

बोर्ड ने निर्देशों के अनुसार श्रुतलेखक किसी भी आयु व योग्यता का रहेगा। इसके अलावा दिव्यांगता की श्रेणियों के अनुसार प्रायोगिक के स्थान पर मौखिक परीक्षा की अनुमति रहेगी। जबकि सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र विशेष विद्यालय रखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर प्राथमिकता से वीक्षक के रूप में विशेष शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी।

-इन मानव संसाधनों का कर सकेंगे उपयोग
इस साल की परीक्षा में दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट के समय के साथ स्केच पेन व मॉडिफाइड उत्तरपुस्तिका के अलावा केयरगिवर, कम्युनिकेटर, प्रोम्पटर, लैब असिस्टेंट, मेडिकल स्टाफ आदि के रूप में मानव संसाधनों का प्रयोग किया जा सकेगा।

-तृतीय भाषा के पेपर की छूट

दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले मूक बधिर और शिर्डी संस्थान के विद्यार्थियों को तृतीय भाषा की छूट प्रदान की गई है। जबकि मूक बधिर,दृष्टिबाधित और अस्थि विकलांग परीक्षार्थियों को छोडकऱ अन्य दिव्यांग विद्यार्थियों को अंग्रेजी में हिंदी भाषा में न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों में 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है।

-दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के सुविधाएं
1.मैग्नीफाइंग व टिंटेड ग्लासेज के उपयोग की अनुमति।

2.गणितीय डायग्राम व नक्शों से छूट।
3.अबेकस, टेलरफ्रेम व टॉकिंग कैलक्यूलेटर के उपयोग की अनुमति।

-श्रवणबाधित विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं

1. नॉइस कांउसिलिंग हैडफोन।
2. साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर।

3. ब्लेक बोर्ड पर निर्देश की अनुमति।

-मानसिक विमंदित विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं
1. परीक्षा में 5-5 मिनट के 2 रेस्ट ब्रेक।

2. फिजियोथैरेपी अभ्यास को स्वास्थ्य शिक्षा मूल्याकंन।
3. उपस्थिति गणना में छूट।

फैक्ट फाइल
दिव्यांगता की श्रेणियां-21

राज्य में दिव्यांग विद्यार्थी- 89.5 हजार
राज्य में मॉडल सन्दर्भ कक्ष- 33

जिले में संदर्भ कक्ष-9
जिले में विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी- 3316

सरकारी स्कूलों से 10वीं-12वीं के सीडब्ल्यूएसएन-290
------------------

आरपीडब्ल्यूडी एक्ट-2016 के तहत सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के विद्यार्थियों को इस साल अजमेर बोर्ड की परीक्षाओं में 40 विशेष तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इसके लिए बोर्ड पोर्टल पर स्कूल लॉगइन में लिंक तथा प्रपत्र-33 उपलब्ध है। श्रेणीवार लाभ के लिए सीडब्ल्यूएसएन के पास 40 फीसदी या अधिक दिव्यांगता का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

-भूपेश शर्मा, समन्वयक,जिला दिव्यांगता प्रकोष्ठ,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग