
राष्ट्रीय लोक अदालत में 41 प्रकरणों का निस्तारण
पदमपुर. ताल्लुका विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को कस्बे के न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। लोक अदालत की अध्यक्षता अपर मुख्य न्यायाधीश डॉ. महेंद्र कुमार सोलंकी की अध्यक्षता ने की। अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों जिसमें 138 एनआई एक्ट, बैंक वसूली, फौजदारी, दीवानी, राजस्व एवं प्रीलिटिगेशन विवादों से संबंधित 41 मामलों का निस्तारण किया। लोक अदालत में आपसी समझाईश से 27 आईपीसी, 10 चैको के मामलों में 37 लाख रुपये के अलावा संपत्ति बंटवारे के घरेलू विवाद के प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में बिना वकील बुलाए राजीनामा किया गया। लोक अदालत में कोरोना गाइडलाइन की पालना की गई। इस अवसर पर ताल्लुका समिति सचिव श्याम सुंदर, पूर्व अध्यक्ष अजय पाल सूद, जसप्रीत सिंह, बलजिंदर थिंद, महेंद्र घोडेला, वरिष्ठ अधिवक्ता मदन लाल बंसल, रघुवीर बिश्नोई, बीसी कटारिया, नितिन वाट्स, राम लाल नेहरा, बार संघ अध्यक्ष दयाराम सारस्वत, विशाल मक्कड़ रीडर सुलेन्द्र कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Published on:
12 Sept 2021 12:20 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
