26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय लोक अदालत में 41 प्रकरणों का निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया 41 प्रकरणों का निस्तारणपदमपुर. ताल्लुका विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को कस्बे की न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। लोक अदालत की अध्यक्षता अपर मुख्य न्यायाधीश डॉ. महेंद्र कुमार सोलंकी की अध्यक्षता ने की।

less than 1 minute read
Google source verification
राष्ट्रीय लोक अदालत में 41 प्रकरणों का निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत में 41 प्रकरणों का निस्तारण

पदमपुर. ताल्लुका विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को कस्बे के न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। लोक अदालत की अध्यक्षता अपर मुख्य न्यायाधीश डॉ. महेंद्र कुमार सोलंकी की अध्यक्षता ने की। अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों जिसमें 138 एनआई एक्ट, बैंक वसूली, फौजदारी, दीवानी, राजस्व एवं प्रीलिटिगेशन विवादों से संबंधित 41 मामलों का निस्तारण किया। लोक अदालत में आपसी समझाईश से 27 आईपीसी, 10 चैको के मामलों में 37 लाख रुपये के अलावा संपत्ति बंटवारे के घरेलू विवाद के प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में बिना वकील बुलाए राजीनामा किया गया। लोक अदालत में कोरोना गाइडलाइन की पालना की गई। इस अवसर पर ताल्लुका समिति सचिव श्याम सुंदर, पूर्व अध्यक्ष अजय पाल सूद, जसप्रीत सिंह, बलजिंदर थिंद, महेंद्र घोडेला, वरिष्ठ अधिवक्ता मदन लाल बंसल, रघुवीर बिश्नोई, बीसी कटारिया, नितिन वाट्स, राम लाल नेहरा, बार संघ अध्यक्ष दयाराम सारस्वत, विशाल मक्कड़ रीडर सुलेन्द्र कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग