
विद्युत वितरण निगम में कार्यरत महिला को पता ही नहीं चला और उसके खाते से निकल गए 45 हजार रुपए
पुलिस को एटीएम क्लोन बनाए जाने का संदेह
श्रीगंगानगर. सूरतगढ़ में विद्युत वितरण निगम में कार्यरत एक महिला के बैंक खाते से चार व पांच अपे्रल को 45 हजार रुपए की राशि निकल गई। इस मामले में खास बात यह रही कि महिला को ना तो ऑनलाइन ठगी करने वाले किसी व्यक्ति को फोन आया और ना ही कहीं उसका एटीएम कार्ड ही बदला गया था। यह मामला ऑनलाइन ठगी के नोडल थाने कोतवाली में दर्ज कराया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी हनुमानाराम ने बताया कि सूरतगढ़ में विद्युत वितरण निगम में कार्यरत सर्बजीत कौर पत्नी राजेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चार व पांच अपे्रल को उसके बैंक खाते से एटीएम के माध्यम से 45 हजार रुपए अज्ञात व्यक्ति की ओर से निकाले गए हैं। यह राशि हिसाब में एक एटीएम से निकाली गई है। इस मामले में ना तो महिला के पास ऑनलाइन ठगी करने वाले किसी व्यक्ति का कोई फोन आया था और ना ही उसका एटीएम कार्ड कहीं बदला गया था। यह एटीएम का क्लोन कर डुप्लीकेट एटीएम कार्ड से राशि निकालने का मामला लग रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है। बैंक अधिकारियों से भी इस संबंध में जानकारी ली जा रही है। वहीं साइबर एक्सपर्ट भी पता लगा रहे हैं।
Published on:
06 Apr 2019 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
