
protest
श्रीकरणपुर.
निकटवर्ती गाव 46 एफ मौड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल मे कथित रूप से वहां अध्ययनरत छह वर्षीय बालिका से अश्लील हरकत हुई। प्रकरण में स्कूल प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर से रोषित ग्रामीणों ने शनिवार को स्कूल के ताला जड़ दिया। और तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उनके स्थानातंरण की माग की।
...तब तक स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे!
ग्रामीणों महेन्द्र सिंह, पाल सिंह, हरप्रीत सिंह, सतनाम सिंह, लक्ष्मण सिंह, इंद्रजीत सिंह आदि ने बताया कि कक्षा दो में अध्ययनरत एक बालिका से अश्लील हरकत हुई। परिजन को मामले का पता चलने पर शनिवार को वे प्रधानाध्यापक के पास शिकायत लेकर गए। लेकिन प्रधानाध्यापक ने टालमटोल कर आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।
रोषित ग्रामीणों ने स्कूल के ताला जड़ दिया और तहसीलदार अमरसिंह भनखड़ को ज्ञापन सौंपकर प्रधानाध्यापक व अन्य स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से तालों की चाबी अपने कब्जे में ले ली। उधर, ग्रामीणों ने प्रकरण में कार्रवाई होने तक बच्चों को स्कूल नहीं भेजने की चेतावनी दी है।
शराब पीकर आता है प्रधानाध्यापक!
तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि स्कूल का प्रधानाध्यापक अक्सर शराब पीकर आता है। और जुआ खेलने वाले लोगों के साथ बाहर खड़ा रहता है। वहीं, शिक्षिकाएं कक्षाओं में मोबाइल पर व्यस्त रहती हैं। आरोप है कि अभिभावक इस बारे में शिकायत करते हैं तो उन्हें मुकदमा करवाने की धमकी देकर भगा दिया जाता है।
'बच्ची से अश्लील हरकत जैसी कोई घटना नहीं हुई है। दो दिन पहले आठवीं कक्षा का टीसी लेने आए दो पूर्व विद्यार्थियों ने बच्ची से महज बात की थी। मेरे शराब पीने या शिक्षिकाओं पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। शनिवार को कुछ ग्रामीणों ने गाली-गलौज करने के साथ स्कूल को ताला जड़कर कार्य में बाधा पहुंचाई। इस संबंध में पुलिस को परिवाद दिया गया है।'
सुखदेव सिंह, प्रधानाध्यापक राउप्राविद्यालय मौड़ां।
Updated on:
01 Jul 2018 09:26 am
Published on:
30 Jun 2018 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
