22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 साल के मासूम ने पुलिस को किया चकरघिन्नी, अपहरण की रच डाली झूठी कहानी; कारण जानकर रह जाएंगे दंग

Sri Ganganagar News: पुलिस की एक टीम स्कूल और बालक के घर पर पहुंची तो वहां से फीडबैक मिला कि बालक स्कूल से बंक मारता है।

2 min read
Google source verification
school

श्रीगंगानगर। गजसिंहपुर थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय बालक के अपहरण की सूचना ने पुलिस की खूब परेड कराई। पुलिस ने पूरे जिले मेें नाकाबंदी भी कराई। बाद में बालक खेतों में छुपा बैठा मिला तो पुलिस टीम को राहत की सांस मिली।

थाना प्रभारी शीर कौर ने बताया कि गांव 46 आरबी में सात वर्षीय बालक गौतम पुत्र रामलाल नायक गांव के ही सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता है। बहन के बाद बालक स्कूल जाने के लिए रवाना हुआ। रास्ते में पुलिया के पास सूनी राह पर बाइक सवार दो युवक गुजरे। इस दौरान बालक स्कूल की बजाय पुलिया के पास खेतों में जा घुसा। बालक नजर नहीं आया तो बुजुर्ग दिलबाग सिंह ने पुलिस को अपहरण की सूचना दे दी।

खंगाले सीसीटीवी कैमरे की फुटेज

थाना प्रभारी ने बताया कि बालक के अपहरण के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। अलग अलग टीमें बालक के ढूंढ़ने में जुट गईं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। एक फुटेज में बाइक पर सवार दो जने एक बालक को लेकर जाते दिखे। जांच में पाया कि यह तो उनका ही बच्चा था। पुलिस की एक टीम स्कूल और बालक के घर पर पहुंची तो वहां से फीडबैक मिला कि बालक स्कूल से बंक मारता है। पुलिस पुलिया के पास पहुंची तो पास ही खेत में बालक छिपा बैठा मिला।

पहले भी यहां हो चुका अपहरण

श्रीगंगानगर सदर थाना क्षेत्र रामदेव कॉलोनी में गत आठ जनवरी को बालक रुद्रांश उर्फ रुद्र शर्मा के अपहरण की घटना हो गई थी, तब अपहरणकर्ताओं ने दस लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच अपहृत बालक को छुड़ाया था।

यह भी पढ़ें: ‘Hello, मुझे 1 लाख की जरूरत है’, ड्रीमगर्ल मूवी की तरह निकाली लड़की की आवाज, फिर बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर लाखों की वसूली