आधी रात को अंधड़ से जनजीवन ठप: सबसे ज्यादा सूरतगढ़ क्षेत्र में 400 और अनूपगढ़ में 150 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त750 पोल धराशायी, लाखों का नुकसानश्रीगंगानगर. क्षेत्र में सोमवार देर रात तेज अंधड़ से क्षेत्र में विद्युत सप्लाई तंत्र ठप हो गया। देर रात जिले का आधा क्षेत्र अंधेरा में डूबा रहा। जहां पर विद्युत पोल नहीं टूटे,वहां पर विद्युत सप्लाई शुरू कर दी गई। जहां पर विद्युत पोल व लाइनें टूटी वहां आपूर्ति शुरू करने के लिए इंतजार करना पड़ा। अंधड़ इतना तेज था कि सूरतगढ़, अनूपगढ़, घड़साना, रावला, श्रीविजयनगर व जैतसर सहित अन्य क्षेत्र में 750 विद्युत पोल धराशायी हो गए। विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से जोधपुर डिस्कॉम को 15 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। निगम के अनुसार अंधड़ से सबसे ज्यादा सूरतगढ़ टिब्बा क्षेत्र में 400 विद्युत पोल टूटे। वहीं अनूपगढ़ क्षेत्र में 150 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। जैतसर में 42 और श्रीबिजयनगर क्षेत्र में 37 विद्युत पोल टूट गए। अंधड़ से 11 केवी विद्युत लाइन और कई जगह एलटी लाइन भी टूट गई। इस कारण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा।
सभी जगह गुरुवार शाम तक बहाल हो पाएगी विद्युत सप्लाई
जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों का कहना है कि अंधड़ से सूरतगढ़ के टिब्बा क्षेत्र में विद्युत पोल और लाइनें अधिक क्षतिग्रस्त हुई है। निगम के अधीक्षण अभियंता मान का कहना है कि निगम कार्मिक और ठेकेदार नए विद्युत पोल लगाने और लाइनों को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं लेकिन जहां ज्यादा नुकसान हुआ है,वहां पर गुरुवार शाम तक आपूर्ति बहाल हो पाएगी। जहां कम नुकसान हुआ है,वहां पर मंगलवार को विद्युत सप्लाई बहाल कर दी गई। शेष जगह बुधवार को आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।
विद्युत सप्लाई बाधित होने से जलापूर्ति भी ठप
ग्रामीण अंचल में विद्युत सप्लाई ठप होने से लोग पेयजल के लिए भी तरस गए। विद्युत सप्लाई बाधित होने से क्षेत्र में आटा चक्की ,तेल कोल्हू व जलापूर्ति सहित अन्य छोटे-मोटे उद्योग धंधे ठप हो गए। विद्युत सप्लाई बाधित होने से कई गांवों में जलापूर्ति भी ठप हो गई। गर्मी के मौसम में लोगों को समय पर पानी की सप्लाई नहीं मिलने से आम व्यक्ति परेशान है।
कहां कितना नुकसान
ब्लॉक क्षतिग्रस्त पोल सूरतगढ़ 400
अनूपगढ़ 150
जैतसर 42
श्रीविजयनगर 37
घड़साना 15
रावला 6
अन्य ब्लॉक 150
जिले में कुल विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए-750
विद्युत पोल से राजस्व नुकसान-15 लाख रु
इलाके में सोमवार देर रात आए तेज अंधड़ से जिले में 750 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। इससे निगम को करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में विद्युत सप्लाई प्रभावित हुई है। निगम धीरे-धीरे विद्युत सप्लाई बहाल करने का प्रयास कर रहा है।
लाभ सिंह मान, अधीक्षण अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम, श्रीगंगानगर।
श्रीगंगानगर में 44 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आई आंधी, आज भी अलर्ट
दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना
श्रीगंगानगर. सोमवार रात इलाके में आइ आंधी से कई पोल व पेड़ उड़ गए। कच्चे घरों के तिरपाल आदि भी उडकऱ दूर जा गिरे। वहीं शहर के आसपास आंधी के दौरान तीन-चार स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई है। आंधी से मंगलवार को अधिकतम तापमान में 2.4 डिग्री की गिरावट आई है। मंगलवार को मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। मौसम विभाग ने अभी दो दिन और मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। मौसम में बदलाव का सबसे ज्यादा असर चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर में देखने को मिला है। चूरू में 64, श्रीगंगानगर में 44 और बीकानेर में 76 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चली। मौसम विभाग ने दो दिन कई जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 17 मई को राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर में आंधी चलने के साथ कुछ स्थानों पर बादल छाने और हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं इलाके में गर्मी बढ़ती जा रही है। इसके साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत की खपत बढ़ गई है। इस कारण शहर व ग्रामीण क्षेत्र में बार-बार विद्युत कटौती हो रही है। गर्मी के मौसम में बार-बार विद्युत सप्लाई बाधित होने से आमजन परेशान है। शिव चौक एरिया क्षेत्र में मंगलवार को कई बार दिन और शाम को विद्युत सप्लाई बाधित होती रही। इस क्षेत्र में दो फेज में विद्युत सप्लाई दी गई तो निगम अधिकारियों को शिकायत करने पर फिर तीसरे फेज में विद्युत सप्लाई बहाल की गई। इस बीच कई बार शहर की कई कॉलोनियों में विद्युत सप्लाई बाधित हुई। उल्लेखनीय है कि सोमवार देर रात्रि को अंधड़ की वजह से जिला मुख्यालय पर रात्रि को कई घंटे तक विद्युत सप्लाई गुल रही। इस कारण रात्रि को लोगों को परेशानी हुई।