
श्रीगंगानगर. Rajasthan Free Mobile Yojana: चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र पर मतदान के लिए व्हील चेयर, चारपाई या फिर बेटे-पोते की गोद में बैठकर आते बुजुर्गों की फोटो तो आपने खूब देखी होगी। ठीक ऐसा ही नजारा बुधवार को यहां पंचायत समिति में स्मार्ट फोन वितरण के लिए बनाए गए केन्द्र पर देखने को मिला।
इस केन्द्र पर केसरीसिंहपुर क्षेत्र के चक 6 एच छोटी की अस्सी वर्षीय महिला अंग्रेज कौर स्मार्ट फोन लेने के लिए एम्बुलेंस में सवार होकर आई। साथ में उसके परिजन भी थे। उन्होंने बताया कि पैर में मोच होने के कारण वह चल फिर नहीं सकती, इसलिए किराए पर एम्बुलेंस कर यहां लाए हैं। सर्वर डाउन होने के कारण इस बुजुर्ग महिला को स्मार्ट फोन लेने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। स्मार्ट फोन वितरण केन्द्र पर पहुंचने के बाद इस महिला से संबंधित कागजी कार्यवाही तो कुछ ही समय में पूरी हो गई। लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण आगे की कार्यवाही कम्प्यूटर में अटक गई।
यह भी पढ़ें : CM Gehlot ने की कई बड़ी घोषणाएं, यहां देखें लिस्ट
एम्बुलेंस वाला समय के हिसाब से किराया तय करके आया था सो वापिस चलने या फिर किराया ज्यादा देने की मांग बुजुर्ग महिला के परिजनों से करने लगा। कुछ देर और इंतजार करने पर भी सर्वर चालू नहीं हुआ तो बुजुर्ग महिला के परिजनों ने अपनी मजबूरी वितरण केन्द्र में तैनात कर्मचारियों को बताई। सोच विचार के बाद यह तय हुआ कि बुजुर्ग महिला की कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी है, इसलिए उसे फोन दे दिया जाए। उसके बाद वितरण केन्द्र के कर्मचारी एम्बुलेंस में लेटी अंग्रेज कौर के पास गए और उसे फोन सौंप दिया।
यह भी पढ़ें : CM Gehlot की फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए अभी तक नहीं आया मैसेज, तो यहां देखें डिटेल्स
Published on:
17 Aug 2023 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
