scriptराजकीय विद्यालय का पूर्व विद्यार्थी उठा रहा होनहार बालिकाओं की पढ़ाई का खर्च | A former student of a government school is bearing the education expen | Patrika News
श्री गंगानगर

राजकीय विद्यालय का पूर्व विद्यार्थी उठा रहा होनहार बालिकाओं की पढ़ाई का खर्च

विकास मंगल वर्तमान में गूगल के बेंगलुरु स्थित मुख्यालय में सॉफ्टवेयर इंजीनियर

श्री गंगानगरDec 01, 2023 / 12:03 am

Ajay bhahdur

राजकीय विद्यालय का पूर्व विद्यार्थी उठा रहा होनहार बालिकाओं की पढ़ाई का खर्च

राजकीय विद्यालय का पूर्व विद्यार्थी उठा रहा होनहार बालिकाओं की पढ़ाई का खर्च

रायसिंहनगर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लखाहाकम का एक पूर्व विद्यार्थी होनहार बालिकाओं का खर्च उठाकर बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहा है। विद्यालय का पूर्व विधार्थी रहा विकास मंगल वर्तमान में गूगल के बेंगलुरु स्थित मुख्यालय में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। लेकिन उनका विद्यालय के छात्रों के प्रति लगाव देखते ही बनता है। वे चाहते है कि उनकी विद्यालय की छात्राओं को भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों व उच्च शिक्षण के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध हो सके। वे उम्मीद सोशल एण्ड इकोनॉमिक डेवलपमेंट के माध्यम से एनजीओ के माध्यम से विद्यालय स्तर पर अव्वल रही और उच्च माध्यमिक स्तर पर विज्ञान संकाय में अध्ययनरत बालिकाओं के शुल्क की व्यवस्था कर रहे है। गत दो वर्ष आईना और वर्तमान वर्ष में शिवानी के शिक्षण व छात्रावास शुल्क लगभग 70 हजार रुपए का भुगतान किया गया है। विकास मंगल की ओर से व्यक्तिगत स्तर पर भी विद्यालय में निरंतर सहयोग प्रदान किया जाता रहा है। विद्यालय स्तरीय उत्सवों में पारितोषिक वितरण, विद्यालय में सरस्वती मंदिर निर्माण जैसे उल्लेखनीय सहयोग किए गए हैं। वे उम्मीद सोशल एण्ड इकोनॉमिक डेवलपमेंट के माध्यम से विद्यालय में निरंतर बच्चों को सहयोग करते आ रहे है। गत वर्ष नि:शुल्क स्वेटर वितरण किया गया था। वहीं इस वर्ष 52 विद्यार्थियों को जूते जराब वितरित किए गए हैं। जिन्हें गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सौंपा गया। कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य पुष्पा रानी सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Hindi News / Sri Ganganagar / राजकीय विद्यालय का पूर्व विद्यार्थी उठा रहा होनहार बालिकाओं की पढ़ाई का खर्च

ट्रेंडिंग वीडियो