29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉर्डर से सटे खेत में युवक की गोली मार कर हत्या

- ग्रामीणों ने बीएसएफ पर जताया शक, एसपी बोले, पोस्टमार्टम के बाद आएगी हकीकत

2 min read
Google source verification

श्रीगंगानगर। भारत-पाक अन्तरराष्ट्रीय सीमा से सटे दौलतपुरा गांव के एक युवक की गोली माकर हत्या कर दी गई। यह घटना रविवार रात करीब एक बजे के आसपास हुई। इस हत्याकांड से सरहदी क्षेत्र के ग्रामीणों में खलबली मच गई। सूचना मिलने पर मटीलीराठान पुलिस की टीम पहुंची। इस युवक की छाती पर दो गोली जबकि एक गोली माथे पर मारी गई हैं। दौलतपुरा गांव निवासी 23 वर्षीय प्रदीप तरड़ पुत्र रणजीत तरड़ का शव अन्तरराष्ट्रीय सीमा की ओर से जाने वाले रास्ते से चंद कदम दूर मिला हैं। इस युवक का खेत भी बॉर्डर से सटा हुआ हैँ। देर रात को वहां आने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई हैं। लेकिन ग्रामीणों ने इस हत्या के पीछे बीएसएफ की भूमिका बताई हैँ। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जब तक इस युवक का पोस्टमार्टम नहीं होता तब तक यह हकीकत सामने नहीं आएगी। जिस ह​थियार से गोली लगी हैं, उसके कारतूस का मुआयना करने के बाद ही यह ​िस्थति स्पष्ट हो पाएगी कि यह बीएसएफ की ओर से फायरिंग हुई हैँ या कोई अन्य व्य​क्ति अपनी रंजिश निकालने के लिए उसे बुलाया और फायर ठोक दिए।

डॉग स्क्वायड की टीम ने ढूंढा मोबाइल फोन

एसपी ने बताया कि यह युवक अपनी बाइक लेकर गांव से अपने खेत की ओर से आ रहा था। तब रविवार रात करीब एक बजे के आसपास किसी ने उसे पर फायरिंग कर दी। उसके पास एक मोबाइल फोन भी था। डॉग स्कवायड की टीम ने घटना स्थल से चंद कदम आगे उसका मोबाइल फोन बरामद किया हैं। इस मोबाइल के माध्यम से कॉल के बारे में छानबीन करवाएंगे। किसी ने उसे कॉल करके खेत के पास बुलाया या अन्य कारणों जो भी हुए हैँ, वे जांच के बाद ही खुलासा हो सकेंगे। इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि बीएसएफ ने सीमा पार बढ़ते ड्रोन की कार्रवाई को लेकर इस निहत्थे युवक पर गोली बरसाई। इस मामले की प्रमुखता से जांच होनी चाहिए।

Story Loader