रायसिंहनगर. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के खेल मैदान में चल रही राजीव गांधी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में वॉलीबाल के फाइनल मुकाबले के दौरान गांव ठण्डी की टीम के खिलाडिय़़ों ने रेफरी पर पक्षपात करने करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को जिताने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। संबंधित खिलाड़ी रेफरी के निर्णय से असंतुष्ट ठण्डी टीम के खिलाड़ी विरोध प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच दुबारा करवाने की मांग करने लगे। जिसके चलते खिलाड़ी नारेबाजी करते हुए तहसीलदार आवास पर पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। खिलाडिय़़ों का आरोप है कि वॉलीबाल का मैच शनिवार को गांव 75 एनपी व ठण्डी के बीच शुरू हुआ। मैच के दौरान मैच रेफरी प्रदीप बिश्नोई की ओर प्रतिद्वंद्वी टीम को फायदा पहुंचाने के लिए गलत निणर्य दिया। जिसके चलते गांव 75 एनपी की टीम विजय हो गई। वहीं एक अन्य शारीरिक शिक्षक महावीर पूनीया की ओर से प्रतिद्वंद्वी टीम को फायदा पहुंचाने के प्रयास में बार-बार खेल मैदान में पहुंच कर हस्तक्षेप करते हुए खेल नियमों की अवहेलना करने का आरोप लगाया। आरोप है कि शारीरिक शिक्षक महावीर पुनीयां की ओर से खिलाडिय़ों को धमकाया गया। तहसीलदार जितेन्द्र ङ्क्षसह ने जांच करवाने का आश्वासन दिया है। जिसके चलते संबंधित खिलाड़ी आक्रोशित हो गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए फाइनल मेच दुबारा करवाने की मांग करने लगे। इस दौरान एडवोकेट वेद प्रकाश ठण्डी, संजय कालेरा, पुनित कालेरा, यसपाल, विकास, आनंद, सुधीर पचार आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।
आरोप निराधार
मामले को लेकर रेफरी प्रदीप बिश्नोई ने बताया कि गांव 75 एनपी व ठण्डी के बीच वॉलीबॉल का फाईनल मुकाबला हुआ था। जिसमें गांव 75 एनपी की टीम विजयी हुई है। धांधलेबाजी के आरोप निराधार है। उधर शारीरिक शिक्षक महावीर पुनिया का कहना है कि खिलाडिय़ों को धमकाने के आरोप मिथ्या है।