
ऩींद में युवती का गला घोटकर हत्या करने का आरोपी जेल भेजा
श्रीगंगानगर. शहर के खालसा नगर में किराए के कमरे में रह रही महिला सुपरवाईजर की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को कोतवाली पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। आरोपी ने नींद में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
कोतवाली थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि 17 नवंबर को सुरजीत सिंह कॉलोनी निवासी बलवंत सिंह रामगढिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री राजेन्द्रपाल कौर पत्नी गुरप्रीत सिंह खालसा नगर में किराए के कमरे में संदिग्ध हालत में शव मिला था। रिपोर्ट में मृतका के पति गुरप्रीत सिंह पर हत्या कराए जाने का संदेह जताया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इलाके में सनसनीखेज वारदात को लेकर पुलिस टीम ने हत्या का खुलासा करने के लिए अधिकारियों की ओर से निर्देश दिए गए। पुलिस ने मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया, जिसमें प्रारंभिक कारण गला घोंटने से मौत होना पाया गया। इस पर पुलिस ने मोबाइल की कॉल डिटेल व अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए। इस संबंध में मृतका के मिलने वालों व कार्यस्थल पर कार्य करने वालों से भी पूछताछ की गई।
कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने चक तीन एलएलपी रामसरा जाखडाऩ सूरतगढ़ निवासी हरदीप सिंह पुत्र जगमेल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में हरदीप सिंह ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को जानकारी दी कि मृतका से उसके काफी समय से संबंध थे। वह संबंधों से पीछा छुड़ाना चाहता था। मृतका से पीछा छुड़ाने के लिए 16 नवंबर को मृतका के मकान के पास निर्माणधीन मकान से होकर उसके कमरे में मिलने के लिए पहुंच गया था।
साथ में आरोपी कोल्डड्रिंक्स की बोतल लेकर आया था। आधी खुद ने पीकर उसमें नींद की गोलियां मिला दी। जिसको मृतका को पिला दिया। जिससे मृतका गहरी नींद में सो गई। आरोपी ने चुनरी में गांठ लगाकर मृतका का गला घोट दिया। वारदात के बाद आरोपी ने अपराध छिपाने के लिए कोल्डड्रिंक्स की बोतल, मृतका का मोबाइल डाटा डिलीट कर छिपा दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने कोल्डड्रिंक्स की बोतल व मोबाइल बरामद कर ली थी। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
Published on:
20 Nov 2019 11:30 pm

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
