
नशे के लिए कलर प्रिंटर से छापने लगे नकली नोट, पूछताछ के बाद दोनों आरोपी जेल भेजे
प्रिंटर, पेपर कटर आदि किए थे बरामद
श्रीगंगानगर. सदर थाना पुलिस की ओर से गांव कालिया में एक मकान में शनिवार शाम को नकली नोट छापते पकड़े गए दोनों आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी है और नशे की पूर्ति के लिए नकली नोट छापने रहे थे। उन्होंने कुछ दिन पहले ही यह अवैध कार्य शुरू किया था।
कोतवाली थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि प्रशिक्षु आईपीएस हितिका वासल के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने शनिवार शाम को गांव कालिया में केवल सिंह के घर पर दबिश देकर वहां कलर प्रिंटर से नकली नोट छापते हुए मिले कालिया गांव निवासी केवल सिंह पुत्र बलदेव सिंह व गांव खरलिया पीलीबंगा हनुमानगढ़ निवासी परमजीत सिंह पुत्र खुमनसिंह को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मौके से 60 हजार 500 रुपए के नकली नोट, एक कलर प्रिंटर, पेपर कटर सहित अन्य उपकरण जब्त किए थे। दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए इन्होंने नकली नोट छापने अवैध कार्य कुछ दिन
पहले शुरू किया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां से उनको न्यायिक
अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
Published on:
14 Apr 2019 11:36 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
