29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉडलिंग के मुकाबले एक्टिंग कहीं बेहतर

मोनिका ने बताया कि शुरुआत बठिंडा में ऑडिशन से हुई। इसके बाद जयपुर से शुरुआत हुई तथा वहां से रुख किया मुम्बई का। मुम्बई में निर्माता मुकेश टाक ने सहयोग

2 min read
Google source verification
Monika ravan Model

श्रीगंगानगर.

'मॉडलिंग के मुकाबले एक्टिंग कहीं बेहतर है, इसमें मौका मिलता है खुद की प्रतिभा को दिखाने का हैÓ। यह कहना है अभिनेत्री मोनिका रावण का। शुक्रवार को राजस्थान पत्रिका कार्यालय पहुंची मोनिका ने कहा कि मॉडलिंग केवल क्वांटिटी वर्क है यानी इसमें काम तो मिलता है लेकिन प्रतिभा दिखाने के अलग-अलग मौके नहीं मिलते। एक्टिंग वह अवसर है जब आप युवा अवस्था में लीड रोल करते हैं, इसके बाद बहन, भाभी और फिर इसके बाद मां के रोल तक करते हैं।

ऐसे में इसमें करियर भी लंबा रहता है। फिल्म इंडस्ट्री में अपने मुकाम के बारे में उनका कहना था कि यह शुरुआत बेहद छोटे स्तर से हुई लेकिन धीरे-धीरे यह सफर आगे बढ़ता चला गया। उन्होंने कहा कि शुरुआत में बठिंडा में एलबम आजादी द फ्रीडम के लिए ऑडिशन दिया और इसके बाद जो चयन हुआ तो लगातार फिल्में, एलबम आदि मिलते रहे। उन्होंने कहा कि इसके बाद 'पन्या रो जुगाड़Ó नाम से डीडी राजस्थान पर कार्यक्रम आया।


फिल्म इंडस्ट्री में मिला सहयोग
मोनिका ने बताया कि शुरुआत बठिंडा में ऑडिशन से हुई। इसके बाद जयपुर से शुरुआत हुई तथा वहां से रुख किया मुम्बई का। मुम्बई में निर्माता मुकेश टाक ने सहयोग किया। टाक शुरू से ही राजस्थान के कलाकारों को सहयोग देते रहे हैं। ऐसे में उन्होंने फिल्मी दुनिया में मकाम पाने में सहयोग किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उन्होंने राजस्थानी फिल्म ट्रक ड्राइवर की है तथा साथ ही श्री अधिकारी ब्रदर्स के शो बनो ढीठ और फिल्म एनकाउंटर में भी काम किया है। एनकाउंटर अभी आधी बन चुकी है।


फिल्मी दुनिया में 'कास्टिंग काउच
उन्होंने कहा कि फिल्मी दुनिया में आज भी कास्टिंग काउच होते हैं जो नवोदित अभिनेत्रियों के लिए परेशानी बनते हैं। उन्होंने कहा कि यह निर्भर करता है, उस व्यक्ति पर जो फिल्मी दुनिया में काम करे। उसे तय करना है कि वह फिल्मी दुनिया के भेडिय़ों के बीच से कैसे राह निकाले।


शुरुआत राजस्थान पत्रिका से
मोनिका ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में डेंटिस्ट की पढ़ाई की । इस दौरान राजस्थान पत्रिका और हुए एक शो में उन्होंने प्रतिभा दिखाई और उन्हें 'मिस कैट वॉक' का खिताब मिला। तब से ही उनका मन फिल्मी दुनिया में जाने का था और उन्होंने उन्होंने इस राह को चुना भी। उन्होंने कहा कि राजस्थान पत्रिका ने उन्हें खूब सहयोग दिया है।

Story Loader