6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडीएम ने नहीं लिया ज्ञापन, कांग्रेसियों ने दरवाजे पर चिपकाया

-जिला कांग्रेस कमेटी ने दूषित पानी के मुद्दे पर किया विरोध-प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
congress

एडीएम ने नहीं लिया ज्ञापन, कांग्रेसियों ने दरवाजे पर चिपकाया

श्रीगंगानगर.

पंजाब से राजस्थान आ रहे केमिकल युक्त व अपशिष्ट मिले पानी से मानव स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इससे पशुओं व जीव-जंतुओं की भी मौत हो रही है। इस समस्या का समाधन करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को कलक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया। कांग्रेसी कलक्टर को ज्ञापन देने के लिए पहुंच गए, लेकिन कलक्टर नहीं मिले। इस पर कांग्रेसी नेता एडीएम प्रशासन के कक्ष के समक्ष आ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

इस तकनीक से कम होगा प्रदूषण!

इस बीच पुलिसकर्मियों ने कहा कि ज्ञापन एडीएम शहर को दे दो, लेकिन कांग्रेसियों ने कहा कि जब भी ज्ञापन देने के लिए आते हैं तो कलक्टर ऑफिस में मिलते ही नहीं हैं। अब एडीएम प्रशासन भी ज्ञापन लेने से मना कर रहे हैं। इसके बाद गुस्साए कांग्रेसियों ने उनके ऑफिस के गेट पर ज्ञापन चिपका दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहारण ने कहा कि प्रदूषित पानी के मुद्दे को लेकर प्रदेशाध्यक्ष को साथ लेकर पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री से मिलकर इसका निस्तारण करवाया जाएगा।

Jordan murder case : सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीन में से दो शूटरों की पहचान, देखे वीडियो

सुनवाई नहीं कर रहा प्रशासन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सहारण, पूर्व मंत्री गुरमीत सिंह कुन्नर,यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष ज्योति कांडा, शहर ब्लॉक अध्यक्ष अंकुर मिगलानी, देहात ब्लॉक अध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नमिता सेठी, प्रदेश महासचिव कमला बिश्नोई,महिला ब्लॉक अध्यक्ष रामदेवी बावरी रायसिंहनगर, भूपेंद्र कौर टूरना व मनिंद्र कौर नंदा,श्याम लाल शेखावटी,पूर्व विधायक सोहन नायक,पूर्व प्रधान परमजीत सिंह रंधावा आदि ने कहा कि प्रशासन उनकी मांग को अनदेखा कर रहा है। प्रदर्शन में जिले भर से कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए।

यहां भी पढ़े

नकाबपोश युवकों ने बाइक सवार से एक लाख रुपए लूटे - https://goo.gl/agKQj7

Jordan murder case : एसओजी करेगी मामले की जांच - https://goo.gl/6pQVQ6

लंबे समय बाद खुली आंख - https://goo.gl/26KXSp

कागजी फेरों में उलझी हैंडबॉल एकेडमी - https://goo.gl/ME6knd

पाई समर कैंप के द्वितीय चरण का आगाज - https://goo.gl/8nyh8G