No video available
श्रीगंगानगर. आखिर राजस्थान सरकार ने लंबे समय से अटके मिनी सचिवालय के निर्माण कराने के लिए चालीस करोड़ रुपए का बजट मंजूर कर दिया है। बुधवार को नई धानमंडी परिसर में सीएम भजनलाल शर्मा ने सरसों की सरकारी खरीद के उपरांत किसान-व्यापारी संवाद कार्यक्रम में यह घोषणा की। सीएम बोले कि लंबे समय से अटके मिनी सचिवालय के लिए चालीस करोड़ रुपए का बजट मंजूर कर दिया है। यह मांग लंबे समय से की जा रही थी, अब वहां निर्माण कार्य होगा। उन्होंने पूववर्ती सरकार पर कटाक्ष भी किए। उनका कहना था कि पूववर्ती सरकार ने यह काम अटकाए रखा। इस वजह से यह प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो पाया था। लेकिन अब चालीस करोड़ रुपए के बजट से पुरानी शुगर मिल की पच्चीस बीघा भूमि पर मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य हो सकेगा। राजस्थान पत्रिका के आठ अप्रेल के अंक में प्रकाशित समाचार ये क्या… बना नहीं, कागजों में ही हो गया मिनी सचिवालय को सीएम शर्मा ने गंभीरता से लिया। जिला मुख्यालय पर पहली बार आए सीएम ने अपने सावर्जनिक सभा में मिनी सचिवालय के निर्माण का एक मात्र यह सौगात दी है।