5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजेक के बाद अब बलूचिस्तान की महिला आई राजस्थान में, अलर्ट मोड पर आई एजेंसियां

अलसुबह करीब 5 बजे यह महिला तारबंदी पार कर भारतीय क्षेत्र में आ गई, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
File photo

File photo

पाकिस्तानी महिला के राजस्थान में अवैध तरीके से घुसने का मामला सामने आया है। मामला श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ इलाके का है। महिला बलूचिस्तान की है। पाकिस्तानी महिला के मिलने के बाद सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई है। अलसुबह करीब 5 बजे यह महिला तारबंदी पार कर भारतीय क्षेत्र में आ गई, जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक ने बताया कि मामला विजेता पोस्ट का बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक बीएसएफ अधिकारियों ने महिला को पुलिस के सुपुर्द नहीं किया है। उन्होंने कहा कि महिला से पूछताछ जारी है और सुरक्षा एजेंसियां इसकी विस्तृत जांच में जुटी हुई हैं।

सूत्रों के अनुसार जब जवानों ने महिला को वापस जाने के लिए कहा, तो उसने पाकिस्तान लौटने से इनकार कर दिया। वह कह रही है कि वहां पर उसे जान का खतरा है। महिला की उम्र करीब 32 वर्ष बताई जा रही है। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि उसका भारत आने का उद्देश्य क्या था और उसके किसी संदिग्ध संगठन से संबंध हैं या नहीं। हालांकि यह पहला मामला नहीं है। लेकिन गंभीर इसलिए है कि हाल में बलूचिस्तानट्रेन हाइजेक मामले को लेकर दुनिया भर में चर्चा में है। ऐसे में बलूचिस्तान की महिला का राजस्थान में आना कई सवालों को खड़ा कर रहा है। ऐसे में एजेसियां पूछताछ कर रही है।