
गोपालन से 90 लाख टर्नओवर, मिला एग्रीप्रेन्योरशिप अवार्ड
गोशाला में 120 गिर गायें
जितेंद्र और मानविंद्र सिंह ने वर्ष 2018 में इसकी शुरुआत की थी। वे गुजरात से आठ देसी गिर गाय लेकर आए थे। पक्का सहारणा के पास उन्होंने जीवन गौशाला स्थापित की। गायों की लगातार उचित देखभाल की। इस के चलते अब यहां 120 गिर गाय हो गई हैं। इनसे निकाले जाने वाले दूध व दूध से निर्मित पदार्थों को बाजार में बेचते हैं। इससे उनका प्रतिवर्ष का टर्नओवर 90 लाख रुपए तक हो गया है।
स्टार्टअप के लिए 45 दिन का प्रशिक्षण
वर्ष 2017 में गिर गायों के संवर्धन के लिए गोदारा ने उदयपुर में एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस सेंटर एसएसवीपी नोडल प्रशिक्षण सेंटर में प्रशिक्षण लिया। यह प्रशिक्षण 45 दिनों तक चला। केंद्र सरकार प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने हेतु 20 लाख रुपए का ऋण भी उपलब्ध करवाती है। इसमें 36 से 44 फीसदी अनुदान की राशि होती है। गोदारा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें विभिन्न जगह विजिट करवाया गया।
कृष्ण चौहान — श्रीगंगानगर
Published on:
31 Jan 2023 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
