26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेधावी बेटियों को 51 हजार तक के पुरस्कार देगा अजमेर बोर्ड

एकल-द्विपुत्री योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मांगे आवेदन..-कोरोना के बावजूद पिछले साल से ज्यादा रही है कटऑफ

2 min read
Google source verification
मेधावी बेटियों को 51 हजार तक के पुरस्कार देगा अजमेर बोर्ड

मेधावी बेटियों को 51 हजार तक के पुरस्कार देगा अजमेर बोर्ड

एकल-द्विपुत्री योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मांगे आवेदन...मेधावी बेटियों को 51 हजार तक के पुरस्कार देगा अजमेर बोर्ड

-कोरोना के बावजूद पिछले साल से ज्यादा रही है कटऑफ

श्रीगंगानगर. जिले भर में बीते दो-तीन सालों से 10वीं और 12वीं बोर्ड के करीबन सभी परीक्षा परिणामों में बेटियों का वर्चस्व रहा है। पिछला साल कोरोना की भेंट चढऩे की वजह से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभवित हुई। जिसके चलते बोर्ड परीक्षाएं भी दो चरणों में संपन्न करवाई गई। इसके बावजूद बेटियों ने बेहतरीन अंक लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इन्हीं प्रतिभाशाली छात्राओं की शिक्षा को और बल प्रदान करने के लिए अजमेर बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के साथ-साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में भी अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है। गौरतलब है कि बोर्ड ने 2012 में शुरू की गई एकल-द्वि पुत्री योजना में बोर्ड ने इस वर्ष पात्र बालिकाओं से ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं। इसके लिए बोर्ड ने राज्य व जिलेवार कट ऑफ अंक की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
-जिला स्तर पर 11 हजार की राशि

इस योजना में बोर्ड 11000 से लेकर 51000 तक के पुरस्कार प्रदान करता है। जिसमें राज्य स्तर पर उच्च माध्यमिक परीक्षा के विज्ञान, वाणिज्य, कला संकाय, व्यावसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 51000 रुपए राज्य स्तर पर माध्यमिक, व्यावसायिक व प्रवेशिका परीक्षा के लिए 31000 रुपए जबकि जिला स्तर पर सभी परीक्षाओं के लिए 11000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
-डीबीटी से जमा होगी राशि

बोर्ड की ओर से जारी निदेर्शों के अनुसार इस पुरस्कार योजना में वे छात्राएं ही पात्र हैं जो अपने माता-पिता की एक मात्र संतान हैं या केवल दो पुत्रियां हैं। अथवा अपने माता-पिता की तीन बेटियां हैं। परंतु एक बेटी के बाद दो जुड़वां बेटियां हों, इसमें दोनों जुड़वां बेटियों को इकाई माना जाएगा। बोर्ड पात्र छात्राओं को पुरस्कार राशि का वितरण छात्राओं के बैंक खातों में ऑनलाइन किया जाएगा।
आवेदन के लिए ये दस्तावेज जरूरी

-भरा हुआ मूल आवेदन पत्र।
-माता-पिता का संतान संबंधी शपथ पत्र 50 रुपए के स्टांप पर।

-संस्था प्रधान या जनप्रतिनिधि का अनुशंसा पत्र।
-परिवार राशन कार्ड की सत्यापित फ ोटो प्रति।

-बैंक पासबुक की फोटो प्रति।
-आधार कार्ड या पहचान पत्र।

-बोर्ड परीक्षा अंक तालिका की सत्यापित प्रति।
फैक्ट फाइल

परीक्षा-2020 राज्य गंगानगर हनुमानगढ़
माध्यमिक 583 584 584

माध्यमिक (व्या.) 585 557 559
प्रवेशिका 539 380 452

उ.मा. विज्ञान 489 482 487
उ.मा. वाणिज्य 477 458 450

उ.मा. कला 484 479 477
वरिष्ठ उपाध्याय 455 332 400

बोर्ड परीक्षा-2020 के प्राप्तांकों के आधार पर एकल/द्विपुत्री पुरस्कार योजना के लिए बोर्ड ने कट ऑफ जारी की है। इसके अनुसार पात्र छात्राओं को पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र 14 मई तक बोर्ड कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक से भिजवाने हैं। आवेदन पत्र व निर्देश बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

-भूपेश शर्मा,समन्वयक,विद्यार्थी परामर्श केंद्र, शिक्षा विभाग, श्रीगंगानगर

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग