11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

श्रीगंगानगर: शाम 7 बजे बंद हो जाएंगे बाजार और स्ट्रीट लाइट, रात में करनी होगी इन नियमों की पालना

भारत-पाकिस्तान के बीच सीज फायर की घोषणा होने के बाद सभी सेवाएं सामान्य है। रविवार को अवकाश के बावजूद जिला मुख्यालय और कस्बों में बाजार खुले, जिससे चहल-पहल रही।

2 min read
Google source verification

श्रीगंगानगर। भारत-पाकिस्तान के बीच सीज फायर की घोषणा होने के बाद सभी सेवाएं सामान्य है। रविवार को अवकाश के बावजूद जिला मुख्यालय और कस्बों में बाजार खुले, जिससे चहल-पहल रही। बस एवं रेल सेवाएं संचालित रही। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि स्थिति सामान्य है, लेकिन अभी भी सतर्कता जरूरी है। रेड अलर्ट और ब्लैक आउट के संदर्भ में जो गाइड लाइन जारी की गई थी, आमजन को उसकी पालना करनी है।

उन्होंने बताया कि बाजार और स्ट्रीट लाइट आगामी आदेश तक शाम सात बजे बंद हो जाएंगे। इसी समय घरों की लाइटें भी बंद करनी है। घर में अगर कोई लाइट जलती है तो उसका प्रकाश बाहर नहीं जाना चाहिए। शाम सात बजे के बाद वाहन सामान्य लाइट के साथ ही चलाने हैं। इस दौरान रेड अलर्ट हो जाए तो वाहन को सड़क के एक तरफ खड़ा कर उसकी लाइट बंद कर देनी है।

जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की है कोई ऐसी बात नहीं करें जिससे भय का वातावरण बने। उन्होंने बताया कि पेट्रोल-डीजल और खाद्य वस्तुओं की जिले में कोई कमी नहीं है, इसलिए इनके संग्रहण की कोई जरूरत नहीं। अगर कोई व्यापारी खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी करता है तो इसकी शिकायत प्रशासन से करें ताकि उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।

जिला कलक्टर ने बताया कि शिक्षण संस्थान और कोचिंग संस्थान अभी बंद रहेंगे। संघर्ष विराम की विधिवत घोषणा होने के बाद ही इसके बारे में कोई निर्णय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तनाव की स्थिति के चलते प्रशासनिक स्तर पर जो व्यवस्थाएं की गई थी वह अभी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : जोधपुर वालों को कलेक्टर का निर्देश: रात में किन बातों का रखें ध्यान, आज ब्लैकआउट रहेगा या नहीं, जानिए

आमजन के लिए टिप्स

  • बाजार बंद शाम सात बजे
  • स्ट्रीट लाइट बंद शाम सात बजे
  • जरूरी होने पर निकलें घर से
  • शाम को वाहन नॉर्मल लाइट जलाकर चलाएं
  • रेड अलर्ट होने पर वाहन साइड में लगाकर लाइट बंद करें
  • शाम को घर की लाइट जले तो प्रकाश बाहर नहीं जाए
  • शिक्षण संस्थाएं आगामी आदेश तक रहेगी बंद