
दिनदहाड़े कार को दिव्यांग महिला सहित ले उड़ा लुटेरा, 50 मीटर आगे धक्का देकर गिराया, 3 घंटे में आया पकड़ में
- सुखाडिया सर्किल के पास हुई वारदात, कार बरामद
श्रीगंगानगर.
शहर में सुखाडिय़ा सकिज़्ल के समीप सोमवार शाम करीब पांच बजे एक दवा की दुकान के सामने स्टाटज़् कार को एक दिव्यांग महिला सहित लुटेरा ले भागा। दवा ले रहे महिला के पति को कुछ समझ आता उससे पहले ही आरोपी ने महिला को चलती कार से धक्का देकर गिरा दिया। कार के मालिक ने अपनी पत्नी को संभाला तो पता चला कि कार अज्ञात व्यक्ति ले उड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कराई। जहां तीन घंटे बाद रात करीब आठ बजे पुलिस ने कार को मेटालिका जिम के समीप बरामद कर लिया और कार ले जाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार बाबा रामदेव मंदिर के सामने फोटो स्टूडियो की दुकान चलाने वाले गांव महियांवाली निवासी भूप सिंह कार में दिव्यांग पत्नी रीना को बैठाकर सुखाडिया सकिज़्ल के समीप भाटिया पेट्रोल पंप के सामने मेडिकल शॉप पर शाम करीब पांच बजे गया था। भूपसिंह की पत्नी रीना गुमजाल में शिक्षक है। वहां भूपसिंह कार को स्टाटज़् छोड़कर दवा की दुकान पर दवा लेने लगा। उसकी पत्नी इस दौरान कार में ही बैठी थी।
इसी समय सफेद कुताज़्-पायजामा पहने करीब 50 वषीज़्य एक व्यक्ति आया और गेट खोलकर कहा कि कार गलत जगह लगी है। इसे साइड में कर देता हूं। इस पर भूपसिंह की पत्नी ने कहा कि वह उसे नहीं जानती है। उस व्यक्ति ने कहा कि तुम कार में बैठी रहो, मैं कार साइड में कर देता हूं। यह कहकर उसने कार को आगे बढ़ा दिया। भूप सिंह ने दवा की दुकान से कार को चलते हुए देखा तो समझा की पत्नी का पैर गियर से टकराने पर कार चल पड़ी है। वह कार के पीछे भागा। करीब पचास मीटर दूर सुखाडिया सकिज़्ल के चौक पर जाकर कार डिवाइडर से जा भिड़ी और धीमी हो गई। इसी दौरान शोर मचाने पर लुटेरे ने भूपसिंह की पत्नी रीना को कार से धक्का देकर गिरा दिया।
रीना गेट खोलकर कार से उतरने का प्रयास भी कर रही थी। भूपसिंह ने तत्काल पत्नी को संभाला तो उसने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति कार लेकर भाग गया है। कार से गिरने पर रीना को हाथ व पैर में चोट आई है। उसे तत्काल बाबारामदेव मंदिर के समीप एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कराई। सूचना मिलने पर सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित, जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक सहित अन्य पुलिसकमीज़् मौके पर पहुंच गए।
तीन घंटे में पकड़ा गया लुटेरा
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में नाकेबंदी कराई थी और सादा कपड़ों में गश्त कर रहे पुलिसकमिज़्यों को भी अवगत कराया था। पुलिस यहां सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही थी। करीब तीन घंटे बाद थाने के सिपाही सुरेन्द्र ज्याणी व केसर सिंह ने सूचना दी कि घटना में लूटी गई कार इन्दिरा वाटिका से आगे वाली रोड पर मेटालिका जिम के समीप जाती दिखाई दी। वे उसके पीछे हैं। दोनों सिपाहियों ने कार के आगे बाइक लगाकर रोक लिया और आरोपी शेरेवाला पंजाब हाल अशोक नगर निवासी भीमसेन (52) पुत्र चांदमल अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ शहर के कई थानों में सट्टे, शराब व मारपीट के पांच मामले दजज़् हैं। आरोपी नशा करने का आदी है और ड्राइवरी व मजदूरी करता है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
चौबीस घंटे में दूसरी वारदात
किराए पर ली गई एक कार को रविवार रात नेतेवाला के समीप लूटने का प्रयास और फायरिंग करने के मामले का पुलिस अभी सुराग ही नहीं लगा पाई थी कि शहर में सुखाडिय़ा सकिज़्ल पर दिनदहाड़े शाम पांच बजे एक व्यक्ति स्टाटज़् खड़ी कार को महिला सहित लेकर भाग निकला। आगे जाकर कार डिवाइडर से टकराने के दौरान उसने महिला को धक्का दे दिया । महिला इस दौरान गेट खोलकर शोर कर रही थी।
Published on:
01 Oct 2018 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
