29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूपगढ़ : जनता जल योजना के कर्मचारियों का अनशन समाप्त, धरना जारी

-तीन सूत्री मांगों पर कायम कर्मचारी

less than 1 minute read
Google source verification
अनूपगढ़ : जनता जल योजना कर्मचारियों का अनशन समाप्त, धरना जारी

अनूपगढ़. ज्यूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाते तहसीलदार।

अनूपगढ़ .वाटर वक्र्स परिसर में 51 दिनों से तीन सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे जनता जल योजना के कर्मचारियों ने रविवार को पिछले 20 दिन जारी अनशन को समाप्त कर दिया।
जनता जल योजना के कार्मिक तीन सूत्री मांगों को लेकर 20 दिन से बेमियादी अनशन पर थे। लगातार 20 दिन के लंबे संघर्ष के बाद आखिर कर्मचारियों की तबियत बिगड़ गई। पांच सहायक पंप चालकों की बिगड़ती सेहत के मद्देनजर प्रशासन हरकत में आया। गत दिनों कार्मिकों को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद इलाज करवाया गया। रविवार को तहसीलदार सतीश कुमार राव ने मौके पर पहुंचकर अनशनकारियों से चर्चा की और ज्यूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया। तहसीलदार ने जिला कलेक्टर अवधेश मीना के निर्देश पर कर्मचारियों की मांगों को राज्य सरकार तक जल्द पहुंचाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद अनशन समाप्त हुआ।

मांगों का ज्ञापन सौंपा

जनता जल योजना कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ताराचंद ने बताया कि अनशन समाप्त होने के बावजूद उनकी तीन सूत्री मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने तक धरना जारी रहेगा। कर्मचारियों ने तहसीलदार सतीश राव को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए, समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की है।

Story Loader