26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म की बढ़ेगी लम्बाई

रेलवे विभाग ने अनूपगढ़ स्टेशन से लम्बी दूरी की गाडिय़ां चलाने के लिए बढ़ाया पहला कदम

Google source verification

अनूपगढ़. अब अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन से लम्बी दूरी की रेल गाडिय़ों का संचालन करने के लिए रेलवे की तरफ से पहला कदम बढ़ाया गया है। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म को लम्बा करने के लिए विभाग की तरफ से निविदा निकाली गई है। गौरतलब है कि इससे पूर्व अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन पर लगभग 11 कोच का प्लेटफार्म है, लेकिन अनूपगढ़ से दिल्ली सहित लम्बी दूरी की कोई भी गाड़ी ऐसी नहीं है जो कि 17 कोच से कम की हो, ऐसे में अनूपगढ़ से लम्बी दूरी की गाडिय़ों का संचालन की संभावना शून्य के बराबर थी। रेल विकास समिति की तरफ से रेल सेवाओं का विस्तार की मांग के साथ-साथ प्लेटफार्म को लम्बा करने सहित अन्य सुविधाओं की मांग लगातार की जा रही थी लेकिन विभाग की तरफ से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए थे। लेकिन शुक्रवार को विभाग की तरफ से निकाली गई निविदा, अनूपगढ़ से बीकानेर रेल लाइन बिछाने के लिए हो रहा सर्वे अनूपगढ़ से रेल सेवाओं के होने वाले विकास की और इशारा कर रहा है। निविदा के अनुसार सहायक मंडल इंजीनियर सूरतगढ़ के अधीन बीकानेर मंडल के अनूपगढ़ स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर एक को 24 कोच के ट्रेन के अनुसार 576 मीटर तक बढ़ाने साथ ही प्लेटफार्म शेड को 05 वे तक विस्तार करने के लिए 185133689.53 रूपए की अनुमानित लागत आएगी। 27 जून तक यह निविदा खुली रहेगी। इसके पश्चात इस कार्य पर आगामी योजना बनेगी। इस मौके पर अनूपगढ रेल विकास समिति के अध्यक्ष रमेश शेवकानी, महासचिव सुखङ्क्षवदर ङ्क्षसह मक्कड़, सचिव एडवोकेट तिलकराज चुघ, उपाध्यक्ष राजू डाल, संरक्षक गंगाबिशन सेतिया, वरिष्ठ संरक्षक जालन्धर ङ्क्षसह तूर सहित रेल समिति के अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने रेलवे अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। अनूपगढ़ विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा अनेक बार अनूपगढ़ के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को 11 कोच से 24 कोच का विस्तार करने की मांग लंबे समय से की थी।