17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

भविष्य की चुनौतियों से सामना करने को सेना पूरी तरह तैयार

- थल सेनाध्यक्ष ने चार आम्र्ड रेजिमेंट को प्रदान किए कलर स्टैंडर्ड

Google source verification

श्रीगंगानगर. थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को दक्षिण-पश्चिमी और पश्चिमी कमान की चार रेजिमेंट को कलर स्टैंडर्ड प्रदान किए। सूरतगढ़ मिलिट्री स्टेशन के परेड ग्राउंड में आयोजित गरिमामय समारोह में थल सेनाध्यक्ष ने 49, 51, 53 और 54 आम्र्ड रेजिमेंट के कमीशन्ड अधिकारियों को कलर स्टैण्डर्ड प्रदान किए।

इस दौरान थल सेना अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय सेना अब आधुनिकता के दौर से गुजर रही है। भविष्य कीि चुनौतियों का सामना करने को तैयार है। उन्होंने जिन चार रेजीमेंट को कलर स्टैंडर्ड प्रदान किए, उनके सभी सैन्य अधिकारियों, जवानों व परिजनों को शुभकामनाएं दी।


इससे पूर्व थल सेनाध्यक्ष पांडे ने चारों आम्र्ड रेजिमेंट के जवानों की परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। समारोह में चारों रेजिमेंट के अधिकारी, पूर्व अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे। थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे का का यह पहला दौरा है। समारोह को भव्य रूप देने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थी।

यहां टैंकों की परेड विशेष आकर्षण रही। रेजीमेंट की उपलब्धियों, शौर्य व बलिदान को देखते हुए राष्ट्रपति की ओर से थल सेना अध्यक्ष की ओर से कल स्टैंडर्ड प्रदान किए गए। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।