
practice
-गणतंत्र दिवस की तैयारियों जोरों पर
-शिक्षा विभाग ने भिजवाए 43 स्कूलों को पीटी के लिए निर्देश
श्रीगंगानगर.
गणतंत्र दिवस समारोह में करीब एक पखवाड़ा शेष रहते गुरुवार को कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू हुई। शिक्षा विभाग कीओर से आयोजन के लिए 43 स्कूलों को पीटी में शामिल होने के निर्देश देते हुए पत्र भिजवाए गए थे लेकिन पहले दिन गुरुवार को केवल 24 स्कूलों से ही विद्यार्थी अभ्यास स्थल चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय पहुंच पाए। कॉलेज के मैदान में पहले दिन छह सौ विद्यार्थियों ने अभ्यास किया।
बैंड पर कदमताल
अभ्यास के दौरान विद्यार्थी बैंड पर कदमताल करते दिखे। विभाग ने इस अभ्यास के लिए अपने स्तर पर बैंड की व्यवस्था की हुई है तथा इसी की धुन पर विद्यार्थी अभ्यास करेंगे। पहले दिन छह सौ विद्यार्थियों ने अभ्यास किया। ये विद्यार्थी यहां 22 जनवरी तक लगातार सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक अभ्यास करेंगे। इसके बाद तेईस और चौबीस जनवरी को कार्यक्रम स्थल महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में मुख्य समारोह की तर्ज पर ही अभ्यास करवाया जाएगा। पच्चीस जनवरी को विद्यार्थी विश्राम पर रहेंगे तथा छब्बीस जनवरी को मुख्य समारोह होगा। कार्यक्रम के लिए 22 पीटीआई को प्रतिनियुक्त किया गया है। ये लोग शिक्षा विभाग के सहयोग से यहां समस्त व्यवस्थाएं करेंगे।
तिरंगे का आकार बनाकर करेंगे पीटी
विद्यार्थियों को तिरंगे रंग की झंडियों के साथ अभ्यास करवाय जाएगा। इससे कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रभक्ति की अनुपम छठा नजर आएगी। कार्यक्रम प्रभारी चरणजीत कौर ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है।
फैक्ट फाइल
स्कूल बुलवाए-43
पहले दिन उपस्थित-24
गोदारा कॉलेज मेंअभ्यास- 22 जनवरी तक
गंगासिंह स्टेडियम में अभ्यास-23 और 24 जनवरी
प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षक-22
विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर- कक्षा छह से आठ
समय-सुबह दस बजे से एक बजे तक
Updated on:
11 Jan 2018 07:57 pm
Published on:
11 Jan 2018 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
