23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

जौ की आवक शुरू, 1851 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा

श्रीगंगानगर खंड में एक लाख 10 हजार 515 हैक्टेयर में जौ की फसल

Google source verification

श्रीगंगानगर खंड में एक लाख 10 हजार 515 हैक्टेयर में जौ की फसल

जौ की आवक शुरू, 1851 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा
श्रीगंगानगर. मौसम में बार-बार परिवर्तन के चलते किसान जौ की फसल को खेत से निकाल कर सीधा बाजार में बिक्री के लिए ला रहे हैं। नई धानमंडी श्रीगंगानगर में बुधवार को जौ की पांच हजार क्विंटल की आवक हुई है। धानमंडी में जौ का भाव 1725 से 1902 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहा है। औसत भाव 1851 रुपए प्रति क्विंटल है। उल्लेखनीय है कि इस बार मार्च माह में तापमान में वृद्धि होने पर जौ की फसल का पकाव जल्दी हुआ है। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में इस बार गेहूं के साथ जौ की फसल भी इस बार अच्छी है। श्रीगंगानगर खंड में 1,10,515 हैक्टेयर में जौ की फसल है। कृषि विभाग के अनुसार खंड में 4,69,110 मीट्रिक टन जौ का उत्पादन का अनुमान है।

जिले में जौ की फसल का गणित

जौ की बुवाई-90,655 हैक्टेयर

जौ की फसल का उत्पादन-390275 मीट्रिक टन

जौ की उत्पादकता-41.00 प्रति क्विंटल प्रति हैक्टेयर

जौ का भाव-1880 रुपए प्रति क्विंटल


नई धानमंडी श्रीगंगानगर में कृषि जिन्सों में रबी सीजन में सरसों के बाद अब जौ की आवक भी शुरू हो चुकी है और बुधवार को धानमंडी में अच्छी जौ की आवक अच्छी हुई है।
-सूबे सिंह रावत, सचिव, कृषि उपज मंडी समिति अनाज

गेहूं के साथ इस बार जौ की फसल का उत्पादन व गुणवत्ता अच्छी है। इस बार मार्च में बीच में तापमान अधिक रहा था। इस कारण जौ की फसल पककर तैयार भी जल्दी हो गई।
-सुशील कुमार, सहायक निदेशक, कृषि विस्तार,श्रीगंगानगर।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़