
SriGanganagar रक्तदान के दौरान गूंजे अरुट महाराज के जयकारे
SriGanganagar श्रीगंगानगर। श्री अरोड़वंश सनातन धर्म मन्दिर ट्रस्ट की ओर से अरूट महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को जवाहरनगर स्थित मुकेश ऑडिटोरियम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अंकुर मगलानी के नेतृत्व में आयोजित इस रक्तदान शिविर में अरोड़वंश समाज के युवाओं व प्रबुद्ध नागरिकों सहित महिलाओं ने रक्तदान किया गया।
रक्तकोष फाउण्डेशन के चेनाराम सारस्वत, शंकी जसूजा व पंकज जसूजा के नेतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा 142 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर अरूटवंशियों ने ‘अरूट महाराज की जय’ के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अंकुर मगलानी, काला वधवा, सन्नी नागपाल, चन्द्र नारंग, ताराचंद जग्गा, अमोलक सेठी, नरेश सेतिया, कृष्ण लाल जसूजा, रमेश गीदड़, एडवोकेट मनोहरलाल सेतिया, सुरेंद्र मेहंदीरत्ता, राजेश गम्भीर, मनोज गम्भीर, सोनू अनेजा, संदीप अनेजा, नीरज चावला, महेंद्र उतरेजा, रवि फुटेला, अक्षय अनेजा, दीपांश सेतिया, अमित फुटेला, एडवोकेट दीपक सेतिया, वीरेंद्र राजपाल, जोगेंद्र बजाज, भूपेंद्र बजाज, संजय बजाज, संजय मगलानी, अमित छाबड़ा, काली डोडा, बॉबी अनेजा, मंगत खुराना, बंटी खुराना, अशोक खुराना, केके चावला, विजय सेतिया, रवि चुघ, लविश चुघ, नरेंद्र सेतिया, सुरेश सेतिया, अभिषेक सेतिया, गोपी नागलाल, बंटी मेहता, सौरभ मगलानी, गोल्डी पाहुजा, संजय कुमार, मुकेश मिड्ढा, लवली मिड्डा, नीरज मिड्डा, गुलशन नागपाल आदि उपस्थित थे।
प्रवक्ता अधिवक्ता मनोहर सेतिया ने बताया कि श्री अरोड़वंश सनातन धर्म मन्दिर ट्रस्ट की ओर से अरुट जयंती पर सोमवार को बीरबल चौक स्थित श्री अरोड़वंश मंदिर में श्री अरूट जी महाराज की मूर्ति पर मत्था टेककर व माल्यार्पण करने के पश्चात् अबोहर रोड स्थित श्री राधाकृष्ण गौशाला में गौ सेवा की जाएगी। इसके बाद अरूटवंशी जवाहरनगर स्थित अरूट चौक पर एकत्रित होकर महाराजा अरूट जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। गगन पथ स्थित मुकेश ऑडिटोरियम में अमृतवाणी पाठ होगा एवं तत्पश्चात् लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा। रात्रि 8 बजे अध्यक्ष अंकुर मगलानी की ओर से अरूट चौक पर एकत्रित होकर दीप प्रज्ज्वलन किया जाएगा। इसके साथ-साथ समाज के नागरिकों द्वारा अपने-अपने घरों में भी दीप जलाकर एवं लडिय़ा लगाकर रोशनी व सजावट की जाएगी.
Published on:
29 May 2022 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
