16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरुटवंशियों ने दिखाए तीखे तेवर

Arutvanshis showed sharp attitude- अरोड़ा-पंजाबी महापंचायत में उमड़े लोग

2 min read
Google source verification
Arutvanshi

अरुटवंशियों ने दिखाए तीखे तेवर,अरुटवंशियों ने दिखाए तीखे तेवर

श्रीगंगानगर। इलाके में अरोड़ा-पंजाबी बिरादरी को विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की ओर से अनदेखी किए जाने की आंशका पर महापंचायत बुलाई गई। इस संबंध में रविवार को यहां गगन पथ पर िस्थत मैरिज पैलेस में आयोजित अरोड़ा पंजाबी महापंचायत में भाजपा और कांग्रेस के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अरुटवंशियों ने अपनी उपिस्थति दर्ज करवाकर अपनी बिरादरी की एकजुटता का संदेश दिया। वहीं आयोजनकर्ताओं ने अभी नहीं तो कभी नहीं और पगड़ी के लिए एक मंच का नारा दिया। इस दौरान कई वक्ताओं ने अरुट महाराज के जयकारे लगाए। वक्ताओं का कहना था कि अरोड़वंश समाज से पिछले दो विधानसभा चुनाव में हुई बिरादरी के प्रत्याशियों की करारी हार को समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया। आगामी विधानसभा चुनाव में इन गलतियों को सुधार करने की बात कही। वक्ताओं ने भाजपा और कांग्रेस हाइकमान को समाज के दावेदारों की अनदेखी करने का संकेत भी दिया। इस दौरान वक्ताओं में पूजा भारती छाबड़ा, मनीराम सेतिया, भूपेन्द्र आहुजा, काला वधवा, जगदीश वधवा, बंटी कटारिया, अरोड़वंश ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष कपिल असीजा, रमेश मक्कड़, जोगेन्द्र बजाज, जगदीश दावड़ा, राजेश जग्गा, पाली कोचर, बहादरचंद नारंग आदि मौजूद थे।
इस दौरान अरोड़वंश बिरादरी ने समाज को एकजुट करने के लिए कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर का संबोधन कराया। पूर्व मंंत्री अस्वस्थ होने के कारण व्हीलचेयर पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और समाज को एकजुट होने की अपील की।
इस बीच, इस महापंचायत में अरुटवंशियों में इतना अधिक उत्साह देखने को मिला कि यह पंडाल भी छोटा पड़ गया। ऐसे में अधिकांश लोग पैलेस के सभागार के बाहर खड़े होने के को मजबूर हुए। युवा शक्ति का ज्यादा क्रेज रहा। वहीं राजनीतिक दलों से टिकट लेने वाले कई दावेदार भी इस महापंचायत में साक्षी बने। इससे पहले महापंचायत में मंचासीन समाज के बंधुओं ने किसी एक को टिकट मिलने पर उसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करने की बात कही। आयोजन समिति ने अपने समाज के एक एक सदस्य की उपिस्थति दर्ज कराने के लिए पिछले एक सप्ताह से लगातार संपर्क साधा था।
----