
श्रीकरणपुर में विधानसभा चुनाव स्थगित...लेकिन ‘नियंत्रण’ और ‘निगरानी’ यथावत
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक गुरमीतसिंह कुन्नर के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं लेकिन चुनाव कार्य में नियंत्रण व निगरानी के लिए जुटी कार्मिकों की टीमें यथावत कार्य कर रही है। निर्वाचन आयोग के आगामी आदेश तक यह व्यवस्था यों ही कार्य करती रहेगी।
जानकारी अनुसार स्थानीय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत श्रीकरणपुर, पदमपुर, केसरीसिंहपुर व गजसिंहपुर एरिया शामिल है। इसमें शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव के लिए 24 सेक्टर अधिकारियों के अलावा 9 उडऩदस्ता दल (एफएसटी) व 9 स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) बनाए गए। प्रत्येक एफएसटी व एसएसटी में चार-चार पुलिसकर्मियों के अलावा एक वीडियोग्राफर व एक वाहन चालक भी शामिल है। इसके साथ तीन सदस्यीय एक वीडियो निगरानी दल (वीएसटी) व तीन सदस्यीय वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी) भी कार्य कर रहा है। उधर, चुनाव संबंधी किसी भी कार्य निर्वहन के लिए छह कार्मिकों वाला 24 घंटे के लिए नियंत्रण कक्ष के अलावा आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर सी-विजिल एप पर निगरानी के लिए आठ-आठ घंटों बाद दो-दो कार्मिक दायित्व निभा रहे हैं।
-----------------------------
घर बैठे 128 का हुआ मतदान...लेकिन अब खारिज
जानकारी अनुसार घर बैठे मतदान सुविधा के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 14 नवंबर को 128 लोगों का मतदान हुआ लेकिन अगले दिन चुनाव स्थगन के बाद यह वोट भी खारिज कर दिए गए हैं। चुनाव शाखा से मिली जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र में कुल 396 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे मतदान का आवेदन किया था। ऐसे में 14 नवंबर को तय 135 में से 128 मतदाताओं ने मतदान कर लिया था लेकिन इसी दौरान चुनाव स्थगित होने पर यह प्रक्रिया बीच में ही रोक दी गई। इसमें प्रयुक्त इवीएम को एसडीएम कार्यालय परिसर में रखा गया है और इसकी सुरक्षा में 24 घंटे के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात हैं। हालांकि, इस कार्य के लिए गठित दस पोलिंग टीमों को जरूर रिलीव कर दिया गया है।
----------------------------------
कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीतसिंह कुन्नर के निधन होने पर उसी दिन यानी 15 नवंबर को मतदान स्थगित कर दिए गए लेकिन नियंत्रण कक्ष व निगरानी दलों सहित अन्य चुनावी कार्य यथावत हैं। निर्वाचन आयोग से आगामी दिशा-निर्देशों या उपचुनाव संपन्न होने तक यह कार्य जारी रहेगा।
- सुभाषचंद्र चौधरी, निर्वाचक पंजीयन अधिकारी व एसडीएम श्रीकरणपुर।
Published on:
18 Nov 2023 02:25 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
