22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वाइन फ्लू की आशंका में प्रार्थना सभा पर रहेगी पाबंदी

- विद्यार्थियों के जरिए पैदा की जाएगी जागरूकता, भीड़ वाले क्षेत्र से बचने की सलाह

2 min read
Google source verification
demo pic

demo pic

- विद्यार्थियों के जरिए पैदा की जाएगी जागरूकता, भीड़ वाले क्षेत्र से बचने की सलाह

श्रीगंगानगर.

स्वाइन फ्लू की आशंका में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन कदम उठाने शुरू किए हैं। इसी के मद्देनजर स्कूलों में प्रार्थना सभा पर पाबंदी लगाई गई है।ये आदेश जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होंगे। इस संबंध में जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने प्रारंभिक एवं माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी बीसीएमओ को पाबंद किया है कि वे स्वाइन फ्लू को लेकर सतर्कता बरतें और किसी में स्वाइन फ्लू की आशंका होने पर रोगी की तुरंत जांच करवाएं।

सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि स्वाइन फ्लू के रोगी प्रदेश में मिल रहे हैं। खासकर बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं एवं बच्चे इसकी चपेट में आ सकते हैं। सोमवार से जिले के स्कूल लगने वाले हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में सर्दी के मौसम में प्रार्थना सभाएं नहीं होंगी। जिला कलक्टर ने इस पर रोक लगाई है।


दैनिक डायरी में दर्ज करें जानकारी

सीएमएचओ डॉ. बंसल ने बताया कि जिला कलक्टर ने निर्देशों में कहा है कि स्वाइन फ्लू के प्रति आवश्यक जानकारी बच्चों की दैनिक डायरी में इंद्राज की जाए और उस पर परिजनों के हस्ताक्षर भी करवाएं जाएं ताकि घर-घर स्वाइन फ्लू के बारे में जानकारी पहुंच सके। गौरतलब है कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। स्वाइन फ्लू का लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाने का आग्रह आमजन से किया गया है। विभाग की ओर से स्वाइन फ्लू की स्क्रीनिंग, दवाओं की उपलब्धता, नमूने एकत्रित करने की सुविधा, जांच की व्यवस्था, आईसोलेशन वार्ड की स्थिति, आईसीयू की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। आमजन टोल फ्री नंबर 104 से स्वाइन फ्लू के लक्षण, जांच एवं उपचार के विषय में आवश्यक जानकारी ले सकते हैं।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग