
स्कूल रजिस्टर में उपस्थिति लगाई और स्टाफ ड्यूटी से गायब मिला
स्कूल रजिस्टर में उपस्थिति लगाई और स्टाफ ड्यूटी से गायब मिला
-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेशगढ़ का किया था निदेशक माध्यमिक ने औचक निरीक्षण
श्रीगंगानगर.माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेशगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में कई प्रकार की अनियमितताएं मिली है। इसको माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की है। निदेशक माध्यमिक ने स्कूल के प्रधानाचार्य अरविंदर सिंह को नोटिस जारी निदेशक के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के लिए पाबंद किया है। स्वामी ने इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय)माध्यमिक श्रीगंगानगर को नोटिस तालीम करवा कर निदेशालय को सूचना देने के लिए पाबंद किया है। उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक एक निजी कार्य के दौरान श्रीगंगानगर आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने गांव नेतेवाला का राजकीय इंग्लिस मीडियम स्कूल और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेशगढ़ का औचक निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान यह मिली अनियमितताएं
—------
माध्यमिक निदेशक ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेशगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में पशु विचरण करते हुए पाए गए। उपस्थिति अभिलेख संधारण में अनियमितता मिली,वरिष्ठ अध्यापक सुनील भारद्वाज उपस्थित पंजिका में प्रस्थान के हस्ताक्षर होने के उपरांत भी अनुपस्थित पाए गए। कनिष्ठ सहायक विमला देवी व व्याख्याता मोहन लाल के उपस्थिति कॉलेज खाली पाए गए। उपस्थित विद्यालय स्टाफ की ओर से उपस्थिति संबंधित अनियमितताओं के संबंध में संतोषजनक स्पष्टीकरण तक नहीं दे पाए। विभाग के विविध शैक्षिक कार्यक्रम यथा ओओ घर से सीखें,स्माइल-3.0 संबंधी विभागीय निर्देशों के प्रति विद्यालय स्टाफ में जानकारी एवं क्रियान्वयन का नितांत अभाव पाया गया।
——
कई स्कूलों का स्टाफ रहता है फरलों पर
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद जब से सरकारी स्कूल खुले हैं। इसके बाद स्कूलों में विद्यार्थियों को नहीं बुलाकर स्टाफ को ही बुलाया जा रहा है। जिले के कई स्कूलों में यह शिकायतें आ रही हे कि अध्यापक-अध्यापिकाएं स्कूल में हाजरी रजिस्टर में खानापूर्ति कर फरलों मार रहे हैं। जबकि माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने औचक एक स्कूल का निरीक्षण किया तो इसमें भी स्कूल स्टाफ की उपस्थिति की सच्चाई सामने आ गई।
Published on:
30 Jun 2021 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
