22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूपगढ़ की मांगों पर हुआ गौर,रंग लाए अनशनकारियों के प्रयास

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

2 min read
Google source verification
demands

अनूपगढ़ की मांगों पर हुआ गौर,रंग लाए अनशनकारियों के प्रयास

अनूपगढ़ के प्रस्तावों को रेलवे बोर्ड ने दी स्वीकृति

अनूपगढ़.रेल सेवाओं के विस्तार की मांग को लेकर रेल सेवा संघर्ष समिति के बैनर तले युवा समाज सेवी शमशेर सिंह द्वारा चलाया रहा आमरण अनशन तथा धरना आज गुरुवार को अनूपगढ़ के लिए बनकर गए प्रस्तावों के पारित होने पर स्थानीय स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार तथा शहर के गणमान्य नागरिकों ने ज्यूस पिलाकर तुड़वाया।

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष भजन कामरा,रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष जलधंर सिंह तूर,प्रवक्ता ओम चुघ,अनूपगढ़ सेवा विकास समिति के अध्यक्ष राजीव ,अरोड़वंश संस्था के पूर्व अध्यक्ष शंकर चलाना सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

इस अवसर पर समिति के प्रवक्ता ने बताया कि गत दिवस डीआएम कार्यालय में डीआरएम अनिल कुमार दूबे से हुई वार्ता में उन्होने बताया कि अनूपगढ़ से रेल सेवा संघर्ष समिति द्वारा 3 अप्रैल 2018 को प्रस्ताव बनाकर दिए थे,उन प्रस्तावों को पारित करवाने के लिए दिल्ली बोर्ड भेजा गया था जिसे रेलवे बोर्ड ने पारित कर दिया है।
उन्होने बताया कि अब जल्द ही इन प्रस्तावों पर प्रगति कर दी जाएगी।ज्ञात रहे अनूपगढ़ से रेल सेवाओं के विस्तार के लिए रेल संघर्ष समिति द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे।

इस मामले में युवा समाजसेवी ने जागरुक होकर रेल सेवाओं के लिए रेल संघर्ष समिति के बैनर तले धरना लगाया था।मांगे पूरी नही होने पर अनेक संगठनों ने क्रमिक अनशन पर बैठ कर शमशेर की मांगों का समर्थन किया था,इस दौरान रेलवे विभाग के सीएमआई वेद प्रकाश शर्मा ने अनूपगढ़ आकर रेल सेवाओं के लिए आश्वासन दिया था तथा संघर्ष समिति को वार्ता के लिए बीकानेर आने के लिए कहा था।

इसके बाद शमशेर सिंह ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 9 जनवरी को आमरण अनशन शुरु किया था।गत दिवस रेल संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधीमंडल डीआरएम दूबे से वार्ता करने बीकानेर गए जहां उन्होने रेल सेवा संघर्ष समिति को प्रस्तावों के पास होने की प्रतिलिपी दी।

-----यह प्रस्ताव हुए पारित
बठिण्ड़ा से सुबह लगभग 6 बजकर 30 मिनट पर सूरतगढ़ वाया एक रेल चलेगी जो दोपहर को वापिस सूरतगढ़ वाया बठिण्ड़ा के लिए रवाना होगी।इस रेल सेवा के रुप में अनूपगढ़ को नई रेल सेवा मिलेगी।इसके अलावा गाड़ी संख्या 07773-74 वर्तमान में श्रीगंगानगर से रात्रि के समय सूरतगढ़ के लिए चल रही है उसका डायवर्सन सरुपसर से अनूपगढ़ की तरफ किया जाएगा।

इससे रात्रि के समय के समय अनूपगढ़ के लिए रेल सेवा मिलेगी,सुबह हरिद्वार इंटरसिटी पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा।इसके अलावा गाड़ी संख्या 59709 अनूपगढ से सूरतगढ़ चलने वाली गाडी का नम्बर बदलकर इसी गाड़ी को हनुमानगढ़ तक विस्तार किया गया है।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग