रायसिंहनगर (अनूपगढ़). बाबा रामदेव पैदल यात्रियों के लिए नि:शुल्क भंडारे की सेवा के लिए जगह-जगह समितियां लगाई गई है। जहां भोजन, पानी, दवाइयां, नहाने व विश्राम करने के लिए टैंट लगाए गए है। जिसके लिए ट्रक यूनियन चौराहे अनूपगढ रोड़ सेवा समितियां लगाई गई है। ट्रक यूनियन पर जय बाबे री सेवा समिति की ओर से 17वां विशाल भंडारा लगाया गया है। इसमें यात्रियों के लिए सुबह से ही चाय और नाश्ते से लेकर खाने तक की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है। सेवादारों के अनुसार यह भंडारा 10 सितंबर तक लगाया जाएगा। वहीं पैदल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक इंचार्ज जयपाल बिश्नोई, व पूनम चंद, मनदीप सिंह, राकेश कुमार की ओर से यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक सेवा समिति पर स्टॉपर व यात्रियों के बैगों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। साथ ही ट्रैफिक इंचार्ज यात्रियों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक कर रहे हैं। यात्रा के दौरान यात्रियों को सडक़ पर अपनी साइड में चलने के लिए समझाइश भी की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना टाली जा सके।