
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/श्रीगंगानगर. घग्घर नदी के प्रवाह क्षेत्र, जहां कभी हड़प्पा कालीन सभ्यता परवान चढ़ी, वहीं गाय चराते यासीन और रशीदा के बीच इश्क हुआ। इश्क परवान चढ़ा तो दोनों ने निकाह कर लिया। कई साल तक गृहस्थी की गाड़ी आराम से चली। अब दोनों एक मुकदमे में आरोपी हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों की प्रेम कहानी आठ-दस पहले शुरू हुई। रशीदा बांग्लादेश से दिल्ली होते हुए हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे पहुंची। वहीं उसकी मुलाकात बीकानेर जिले के महाजन कस्बे से घग्घर नदी के प्रवाह क्षेत्र में गाय चराने आए यासीन से हुई। रशीदा शादीशुदा थी और अपनी एक बेटी को बांग्लादेश में छोड़कर पराए देश में आई थी। यासीन की तब तक शादी नहीं हुई थी। घर बसाने के लिए यासीन ने रशीदा के सामने निकाह का प्रस्ताव रखा तो उसने सहर्ष स्वीकार कर लिया। शादी के बाद यासीन ने धंधा बदल लिया। वह सेना की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में कबाड़ बीनने का काम करने लगा।
महाजन में रहते हुए रशीदा को कई साल हो गए तो उसने ई-मित्रा से आधार कार्ड सहित कई कागजात बना लिए। बाद में वह बांग्लादेश जाकर अपनी बेटी को भी ले आई। उसका बांग्लादेश से आई रोहिंग्या मुसलमान होने का राज तब खुला जब वह अपनी बेटी का आधार कार्ड बनवा रही थी। सेना की खुफिया शाखा ने शक होने पर इसकी सूचना जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर को दी। इस पर रशीदा और उसके पति को हिरासत में लिया गया। बीकानेर के संयुक्त पूछताछ केन्द्र में हुई पूछताछ में सारा भेद खुल गया। रशीदा ने यह जानकारी भी दी कि उसकी एक बहन आसमा उर्फ हमीदा श्रीगंगानगर जिले की सूरतगढ़ तहसील के गांव सरदारगढ़ में मोहम्मद अली के घर है। आसमा इसी साल फरवरी में बांग्लादेश से आई थी। रशीदा ने उसका निकाह मोहम्मद अली से करवा दिया। बीकानेर पुलिस से यह जानकारी मिलने के बाद श्रीगंगानगर पुलिस ने आसमा को हिरासत में लेकर संयुक्त पूछताछ केन्द्र में पूछताछ की है।
दोनों के खिलाफ मुकदमा
फर्जी तरीके से भारत में दस्तावेज तैयार करवाने तथा बिना वैध पारपत्र भारत में प्रवेश करने के आरोप में रशीदा के खिलाफ महाजन थाने में कूट रचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी करने व षडयंत्र रचने के आरोप में तथा पासपोर्ट अधिनियम व विदेशियों विषयक अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। इसमें उसके पति यासीन खान को भी आरोपी बनाया गया है। उधर, पुलिस उप अधीक्षक लुणकरणसर नोपाराम भाखर का कहना है कि अभी इस दम्पती की मूल धाराओं में गिरफ्तारी नहीं की गई। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद महाजन के मौजिज लोगों की जामिनी पर पाबंद कर छोड़ा गया है। इस संबंध में 11 अप्रेल को महाजन थाने में दर्ज हुई एफआईआर पर दोनों के खिलाफ जांच चल रही है।
Published on:
16 Apr 2023 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
