
खेलो इंडिया यूथ गेम में 12 ए के बसंत ने लगाई उंची छलांग
-अनूपगढ़ पहुंचने पर बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने किया स्वागत
अनूपगढ़. क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है,सरकारी स्कूल में पढऩे वाले कई विद्यार्थियों में ऐसी प्रतिभा है,जिन्हें पर्याप्त संसाधन नहीं मिलने के बावजूद राष्ट्र स्तर पर अपनी तथा स्कूल की पहचान बनाई है। ऐसी ही एक प्रतिभा हैं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी बसंत कुमार। बसंत वर्तमान में एथलेटिक्स एकेडमी श्रीगंगानगर में प्रशिक्षण ले रहा है। छात्र बसंत कुमार ने 23 से 25 जनवरी तक तमिलनाडु में राष्ट्रीय स्तर पर 3 दिवसीय खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्र बसंत ने अंडर 18 हाई जम्प में भाग लेकर 2.01 मीटर हाई जंप लगाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्होंने इस इवेंट में केरल के जुवेल थॉमस को पिछाड़ा। बसंत का केन्द्रीय बस स्टैंड पर विद्यालय स्टाफ,स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने भव्य स्वागत किया।
बसंत कक्षा 3 से ही इस इवेंट में लगातार प्रयास कर रहा है,उसने विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में कई बार राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल हांसिल किया है। एथलेटिक्स इवेंट में मेडल जीतने वाले इस विद्यालय में लम्बी कूद के लिए उचित संसाधन मौजूद नहीं थे। इसके बावजूद शारीरिक शिक्षक इकबाल सिंह मान ने बसंत पर मेहनत करते हुए उसे अभ्यास करवाया। उंची कूद में चोट से बचने के लिए एक विशेष प्रकार के गद्दे का इस्तेमाल किया जाता है,जिसकी कीमत ज्यादा होती हैं,विद्यालय के पास इतना बजट नहीं होता कि इस तरह के संसाधन की खरीद की जा सके। बसंत की रुचि को देखते हुए शुरु में गद्दे के स्थान पर मिट्टी उपयोग में ली और लगातार अभ्यास करवाया।
Published on:
04 Feb 2024 12:56 am

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
