
बावरी समाज अब संगठित हो चुका है और शिक्षा सहित हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा
बावरी समाज अब संगठित हो चुका है और शिक्षा सहित हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा
-राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था का समाज उत्थान व शिक्षा संवाद कार्यक्रम हुआ
-बावरी समाज का कल्याण बोर्ड बनाने व धर्मशाला के लिए भूमि आवंटन की उठाई मांग
श्रीगंगानगर.राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था का रविवार सुबह 10 बजे नई धानमंडी श्रीगंगानगर िस्थत दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में समाज उत्थान व शिक्षा संवाद कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष शेखर भाटी ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अति थि गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ का विशेष सम्मान किया गया। इस मौके पर गौड़ ने कहा कि बावरी समाज अब संगठित हो चुका है तथा शिक्षा सहित हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डॉ बलदेव सिंह चौहान ने विधायक गौड़ के समक्ष मांग रखी कि श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर बावरी समाज की धर्मशाला के लिए यूआइटी से भूमि आवंटन करवाया जाए तथा मुख्यमंत्री से मिलकर बावरी समाज का कल्याण बोर्ड बनवाया जाए। इस पर गौड़ ने कहा कि हर समाज का कल्याण बोर्ड बन रहा है तो बावरी समाज की मांग भी वाजिब है और यह मुद्दा मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। गौड ने मेडिकल कॉलेज,कृ षि महाविद्यालय,नर्सिंग कॉलेज व शहर में विकास कार्य व सरकार की गांरटी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।
----------
महिला शिक्षा व पर्यावरण के अच्छा कार्य
कार्यक्रम के वि शिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव रामदेवी बावरी ने कहा कि बावरी समाज की जागृति,एकजुटता के लिए सबको मिलकर संघर्ष करना होगा। साथ ही कल्याण बोर्ड के लिए सीएम के समक्ष मांग उठाने की बात कहीं । उन्होंने कहा कि संस्था महिला शिक्षा व पर्यावरण के लिए अच्छा कार्य कर रही है। इस मौके पर बावरी ने सम्मानित हुई प्रत्येक विद्यार्थी व नवनियुक्त कर्मचारियों को एक-एक पौधा देकर पर्यावरण का संदेश दिया।
---------
समाज को संगठित करने का आह्वान
सेवानिवृत एडीपी राम लाल रखावत,संस्था के संरक्षक पन्ना लाल भाटी,सेवानिवृत अधीक्षण अ भियंता गुरनाम सिंह,प्रदेश संगठन मंत्री लालचंद भाटी,सरपंच परमेश्वरी देवी,अंतराम बावरी,जिलाध्यक्ष रामकुमार राठौड़,जिला कोषाध्यक्ष मोहन लाल भाटी,महिला विंग की जिलाध्यक्ष सरोज पंवार,पूर्व जिलाध्यक्ष मंजू चौहान,प्रदेश कोषाध्यक्ष तेलूराम बावरी,सेवानिवृत एक्सइएन हनुमान पंवार व हरीराम ,तहसील अध्यक्ष अनूपगढ़ सुनील कुमार,तहसील अध्यक्ष रायसिंहनगर बनवारी लाल,तहसील अध्यक्ष श्रीविजयनगर सौदागर सिंह व तहसील अध्यक्ष मलकीयत राम,तहसील अध्यक्ष टिब्बी नाकक सिंह,सचिव महेंद्र सिंह,कनिष्ठ अभियंता तमन्ना सोलंकी,आशीष चौहान,विशाल चौहान,महंत सिंह व श्रीगंगानगर तहसील सचिव कृष्ण लाल,कालूराम,पूर्णराम राठौड़ आदि ने बावरी समाज को संगठित करने का आह्वान किया तथा समाज में व्याप्त कुरीतियां का त्याग करने का संकल्प लिया।
----------
रामदेवी बावरी सहित अन्य का किया विशेष सम्मान
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से रामदेवी बावरी को प्रदेश सचिव नियुक्त करने,उत्कृष्ट कार्य के लिए सेवानिवृत अधीक्षण अ भियंता गुरनाम सिंह चौहान,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय कुमार को राजस्थानी पगड़ी व स्मृचि चिन्ह देकर विशेष सम्मान किया गया।
---------
100 से अ धिक प्रतिभाओं का सम्मान
कक्षा 10 वीं और 12 वीं, स्टेट और नेशनल स्तर पर खेल चुकी खिलाडियों व नवनियुक्त कर्मचारियों का 100 को सम्मानित किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण चौहान ने कहा कि संस्था 40 बेटियों का चयन,शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर ब्लॉक स्तर से दो-दो बेटियों का चयन किया जा रहा है। कार्यक्रम में विद्या र्थियों को डॉ बीआर अंबेडकर के साहित्य व संस्था का फोल्डर का वितरण किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश उप-सचिव मोहन लाल ने किया।
---------
भाटी को तहसील अध्यक्ष चुना गया
कार्यक्रम के सह प्रभारी ने बताया कि तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन कर शेखर भाटी को फिर से तहसील अध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी में रणजीत सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सुरेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष,साहबराम को सचिव,कालूराम को उप-सचिव,राकेश भाटी को कोषाध्यक्ष,श्योपतराम व आत्मा राम को संगठन मंत्री,दयाराम को मीडिया प्रभारी चुना गया। जिला कार्यकारिणी में रामचंद्र,सरदारा सिंह,करणी सिंह,प्रधानाचार्य गुरचण सिंह,प्रकाश सिंह,कालूराम,आत्म प्रकाश व चिरंजी लाल को चुना गया। प्रदेश स्तर के लिए पांच सदस्यों का चयन किया गया।
Published on:
31 Jul 2023 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
