
रामलीला का आगाज: पहले दिन नारद मोह लीला का मंचन
श्रीगंगानगर। श्रीहनुमान राम नाटक समिति के तत्वावधान में सुखाडि़या सर्किल रामलीला मैदान में गुरुवार रात सवा नौ बजे दिव्या रामलीला का शुभारम्भ हुआ। इस रामलीला मंचन को देखने के लिए श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान भगवान श्रीराम और वीर बजरंगी के जयकारे लगाए गए। हनुमान चालीस की चोपाईयों की गूंज के साथ मंचन के प्रथम दिन नारद मोह, नट नटनी व इन्द्र दरबार के दृश्य आकर्षक का केन्द्र रहे। नारद का मोह भंग करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने तराजू में विराजे और तब एक सोने के पलडे़ पर तुलसी रखकर पलड़े में रखा, तब भगवान के बराबर तुलसी का पता बराबर बैठा। नारद ने रूक्मिनी को दान का महत्व बताया। इससे पहले नगर परिषद सभापति, झांकी वाले बालाजी मंदिर के पुजारी आदि ने गणेश वंदना और आरती कर रामलीला मंचन का शुभारंभ कराया। इस दौरान समिति अध्यक्ष ओम असीजा की अगुवाई में राज जनवेजा, निश्चय जनवेजा, सोनू अनेजा, दीपक जसूजा, रविन्द्र मिढा, राकेश श्रीवास्तव, बीएस चौहान, राजेश वाटस, इन्दूभूषण चावला, पूर्णचंद मोर्य, वीना चौहान आदि मौजूद रहे।
इधर, सेठ गोपीराम गोयल की बगीची में रामलीला सेवा समिति की ओर से आयोजित होने वाली हाईटेक रामलीला का मंचन शनिवार से शुरू किया जाएगा। समिति अध्यक्ष कृष्ण गुनेजा ने बताया कि शुक्रवार को जागरण होगा। 14 से 23 अक्टूबर तक मंचित होने वाली इस रामलीला में इस बार ताड़का वध, लक्ष्मण मूर्छा, राम-बाली युद्ध, संजीवनी बूटी लाने के आकर्षक दृश्य रहेंगे। उन्होंने बताया कि राम की भूमिका दिनेश शर्मा, लक्ष्मण- दीपू देहरान, सीता- रवीना भगत, हनुमान- रवि सोनी, रावण- भूपेन्द्र शर्मा, मेघनाथ- आशीष अरोड़ा अभिनय करेंगे। कुंभकरण इस बार दस फीट का नजर आएगा।
Published on:
12 Oct 2023 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
