21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्वश्रेष्ठ राजकीय माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालय को मिलेगा पुरस्कार

-राज्य स्तर पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों की सूची तथा जिला स्तर पर दोनों वर्गों में एक-एक सर्वश्रेण विद्यालय व ब्लॉक स्तर पर एक सर्वश्रेष्ठ माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय को मिलेगा पुरस्कार

2 min read
Google source verification
सर्वश्रेष्ठ राजकीय माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालय को मिलेगा पुरस्कार

सर्वश्रेष्ठ राजकीय माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालय को मिलेगा पुरस्कार


सर्वश्रेष्ठ राजकीय माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालय को मिलेगा पुरस्कार

-राज्य स्तर पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों की सूची तथा जिला स्तर पर दोनों वर्गों में एक-एक सर्वश्रेण विद्यालय व ब्लॉक स्तर पर एक सर्वश्रेष्ठ माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय को मिलेगा पुरस्कार

श्रीगंगानगर.शिक्षा विभाग की विभिन्न योजना और इनका क्रियान्वयन सही तरीके से हो रहा है या नहीं,विभाग की गाइड लाइन की पालना करने वाले विद्यालयों को पुरस्कार मिलेगा। पुरस्कार के लिए सर्व-श्रेष्ठ राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरस्कार योजना सत्र 2020-21 जारी की गई थी। इसमें माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजस्थान बीकानेर ने शाला दर्पण पोर्टल पर 21 से 25 फरवरी तक आवदेन ऑनलाइन करने की तिथि तय की गई। इसके लिए समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय व मुख्यालय को पाबंद किया है।

माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निदेशक काना राम के अनुसार निदेशालाय की ओर से संभागीय संयुक्त निदेशक कार्यालय के माध्यम से प्रत्येक जिले से ऑनलाइन प्राप्त माध्यमिक व उच्च माध्यमिक वर्ग में तीन-तीन विद्यालयों के प्रस्तावों का परीक्षण करने के बाद दोनों वर्गों में राज्य स्तर पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों की सूची तथा जिला स्तर पर दोनों वर्गों में एक-एक सर्वश्रेण विद्यालय व ब्लॉक स्तर पर एक सर्वश्रेष्ठ माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय को पुरस्कार मिलेगा। साथ ही विभागीय पत्रिका शिविरा में इनका प्रकाशन भी किया जाएगा।

नवीन समय-सारिणी निर्धारित की
-21 फरवरी तक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की ओर से परीक्षा के बाद ब्लॉक के प्रथम तीन वरीयता वाले माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को ऑनलाइन आवेदन करना है।
23 फरवरी तक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से जिला स्तरीय चयन समिति के माध्यम से जिला क्षेत्राधिकारी के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक वर्ग में तीन-तीन विद्यालयों के चयन के बाद प्रस्ताव संभागीय संयुक्त निदेशक कार्यालय को ऑनलाइन भेजना है।
25 फरवरी तक संभागीय संयुक्त निदेशक कार्यालय की ओर से प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा के उपरांत संभाग के प्रत्येक जिले से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक वर्ग में तीन-तीन विद्यालयों के प्रस्ताव निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर कार्यालय को ऑनलाइन भेजना है।

-------------------

रीट परीक्षा-लेवल-2 से जुड़े अभ्यर्थियों का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
-मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर दिया ज्ञापन
प्लस फोटो--श्रीगंगानगर.रीट परीक्षा-लेवल-2 की परीक्षा रद्द करने से खफा विद्यार्थियों ने शनिवार का कलक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला कलक्टर रूक्मणि रियार सिहाग को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। रीट लेवल-2 में राज्य में प्रथम स्थान पर रहे श्रीगंगानगर निवासी कीरत सिंह सहित विभिन्न विद्यार्थियों ने कहा कि परीक्षा से पहले एक वर्ष तक बहुत ज्यादा कठिन मेहनत की। अब परीक्षा रद्द कर दी गई। इससे रीट लेवल-2 के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ बहुत खिलवाड़ किया गया है। ज्ञापन में राज्य सरकार व विपक्ष के नेताओं से भी तीखे सवाल किए हैं। साथ ही कहा कि रीट में नकल करने वाले विद्यार्थियों व गिरोह पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।