Indoreश्रीगंगानगर. सुखाडिय़ा सर्किल गौशाला प्रांगण स्थित श्री राधा गोविंद मन्दिर में आयोजित कार्यक्रमों व यहां आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए इंदौर की भजन गायिका सोना जाधव यहां पहुंची और मंदिर में भजन की शूटिंग की। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचे थे।
मंदिर परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में गायिका सोना जाधव ने बताया कि मेरे मन में मन्दिर में स्थापित ठाकुर जी को देखने की जिज्ञासा बढ़ गई तथा मन्दिर की दिन-प्रतिदिन बढ़ती मान्यता को लेकर भजन बनाने का मन में ?विचार आया। ऐसे में मन्दिर के मुख्य सेवादार रवि गुप्ता से फोन पर अपने मन की बात कही तो उन्होंने मुझे श्रीगंगानगर आने का न्यौता दिया।
इस दौरान भजन का आडियो तैयार कर मन्दिर में ही वीडियो शूट करने का निर्णय किया। अपनी पूरी टीम के साथ श्रीगंगानगर के राधा गोविंद मन्दिर को समर्पित भजन की वीडियो शूट करने के लिए यहां आए हैं। शूटिंग के बाद शीघ्र ही इस भजन को सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा। प्रेस वार्ता में राधा गोविंद मन्दिर परिवार से सीमा गोयल, राहुल गुप्ता, तानिया गुप्ता, पवन पारीक व पुजारी पृथ्वीराज शर्मा उपस्थित थे।
हो चुके हैं तीन सौ भजन रिलीज
– मूलरूप से इन्दौर (मध्यप्रदेश) की भजन गायिका सोना जाधव अब तक देश के विभिन्न शहरों में भजन गायकी में नाम कमाया।। मात्र ग्यारह वर्ष की अल्प आयु में भजन गायन की शुरुआत की। अब तक उनके भगवान श्री कृष्ण व खाटूश्याम जी के भजनों सहित सभी देवी-देवताओं के लगभग 300 भजन सोशल मीडिया पर रीलीज हो चुके हैं।
जिनमें सोना जाधव की ओर से गाए ‘ओ सांवरे’ भजन को लोगों ने बहुत पसन्द किया है। इसके अलावा वे देश-विदेश में करीब 12-13 सौ लाइव भजनों पर परफॉमेंस भी दे चुकी हैं।