22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भामाशाह ने दी जमीन, कराया स्कूल का निर्माण

कॉलोनाइजर मुकेश शाह ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 11 बनाकर शिक्षा विभाग को सौंपा

less than 1 minute read
Google source verification
  • श्रीगंगानगर.करणपुर रोड पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 11 जेसीटी मिल को नई पहचान मिली है। वर्ष 2024 में कॉलोनाइजर मुकेश शाह और शिवप्रसाद शाह चेरिटेबल ट्रस्ट की सहायता से करीब पौने दो करोड़ रुपए की भूमि और 70 लाख रुपए की लागत से दो मंजिला अत्याधुनिक भवन का निर्माण किया गया। निर्माण पूरा होने के बाद भूमि का रजिस्ट्री विद्यालय और शिक्षा विभाग के नाम कर दी गई है।
  • मुकेश शाह ने शुक्रवार को बताया कि शिक्षकों ने उन्हें स्कूल की समस्याएं बताई थीं तो उन्होंने तय किया कि विद्यालय के लिए भूमि और नया भवन खुद निर्माण करवाकर शिक्षा विभाग को सौंपना उचित होगा। नई इमारत न केवल छात्रों के लिए बेहतर शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित करेगी, बल्कि विद्यालय की कार्यक्षमता में भी वृद्धि करेगी। विद्यालय में 37 छात्र अध्ययनरत हैं। इसमें शाह के अलावा सिप्पी महेंद्रा एवं कंपनी के महाप्रबंधक सुनील गोयल भी उपस्थित थे।

शिक्षा मंत्री आज करेंगे लोकार्पण

  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 18 मई को सुबह 11 बजे इस विद्यालय के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। विशिष्ट अतिथि श्री यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, विधायक जयदीप बिहाणी, गुरवीर सिंह बराड़, सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, निहालचंद मेघवाल, अनूपगढ़ चेयरमैन प्रियंका बैलान, भाजपा नेता विजेंद्र पूनिया, रवि मेघवाल, जिला कलक्टर,पुलिस अधीक्षक और डॉ. मोहित टांटिया होंगे।