Bharat Bandh today: किसान व मजदूर संगठनों की ओर से 16 फरवरी को भारत बन्द के ऐलान का प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक जगदीशचन्द्र जांगिड़ ने समर्थन किया है। जांगिड़ ने गुरुवार को प्रेस को जारी किए बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव ही किसानों के हितों के लिए संघर्षशील रही है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि किसानों के इस देशव्यापी बंद को सफल बनाएं व एमएसपी कानून का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब स्वयं एमएसपी कानून की वकालत करते थे, लेकिन अब वे एमएसपी की मांग करने वाले किसानों को शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन भी नहीं करने देना चाहते। यह किसानों के मुद्दों पर एनडीए सरकार का दोहरा चरित्र दिखाता है।
भारत बंद के दौरान सब्जियों और अन्य फसलों की आपूर्ति, खरीद और ब्रिकी निलंबित रहेगी। वहीं सब्जी मंडियों, अनाज मंडियों सरकार और गैर सरकार दफ्तरों को बंद रखने की योजना किसानों ने बनाई है। इसके अलावा प्राइवेट और सरकार गाड़ियां भी नहीं चलेगी, केवल इमरजेंसी सेवाओं के लिए रास्ता खोला जाएगा।