22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलों का भुगतान अब ई-मित्रा प्लस मशीन से होगा

-290 ग्राम पंचायतों में प्लस मशीन स्थापित

2 min read
Google source verification
emitra plus machine

बिलों का भुगतान अब ई-मित्रा प्लस मशीन से होगा

श्रीगंगानगर.

अब गांव और गुवाड़ के व्यक्ति को पानी व बिजली बिल का भुगतान करने के लिए विद्युत निगम कार्यालय या ई मित्रा पर लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है।


ग्राम पंचायत में अटल सेवा केंद्र पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ने ई-मित्रा प्लस मशीन स्थापित कर दी है। इस पर बिजली व पानी बिल का भुगतान किया जा सकता है। अभी तक जिले के 290 अटल सेवा केंद्रों में ई-मित्रा प्लस मशीन लगाकर चालू कर दी गई। इसमें कोई भी व्यक्ति आवश्यकता अनुसार पानी, बिजली आदि का बिल का भुगतान व आवश्यक दस्तावेजों का प्रिंट प्राप्त कर सकता है। जिले की 46 ग्राम पंचायतों में ई-मित्रा प्लस मशीन की सप्लाई आ चुकी है। हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर इन्स्टॉलेशन का कार्य चल रहा है। जल्दी ही इन ग्राम पंचातयों में चल रहे अटल सेवा केंद्रों पर मशीन स्थापित कर चालू कर दी जाएगी।

यूं किया जा सकता है आधार से भुगतान
विभाग के अनुसार बिजली व पानी के बिल का भुगतान नकद माध्यम और डेबिट-क्रेडिट कार्ड के अलावा आधार नंबर के माध्यम से किया जा सकता है। इसके लिए उपभोक्ता को मशीन में अपने बिल का खाता संख्या (के-नंबर)दर्ज कर बिल का भुगतान करते समय भुगतान का माध्यम बायोमेट्रिक का चयन कर आधार से लिंक किए गए खाते का बैंक का चयन कर किया जाता है। उसके उपंरात आधार संख्या किए जाने के बाद बायोमेट्रिक के लिए अंगुली मशीन के बायोमेट्रिक डिवाइडस पर रखने के बाद बिल का स्वत ही भुगतान होकर रसीद निकल जाएगी।


ये मिलेगी सुविधाएं
बिद्युत बिल का भुगतान।
पानी का बिल का भुगतान।
मोबाइल पोस्टपेड बिलों का भुगतान।
डिजिटल प्रमाण-पत्र
ई-मित्र कियोस्क सेकिए गए आवेदन की वर्तमान स्थिति का पता करना।


गांव में बिजली व पानी आदि की सुविधाएं मिलेगी। जिले के 290 अटल सेवा केंद्रों में ई-मित्रा प्लस मशीन स्थापित कर चालू कर दी गई है। शेष बची 46 ग्राम पंचायतों में ई-मित्रा प्लस मशीन की सप्लाई आ चुकी है और हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर इन्स्टॉलेशन का कार्य चल रहा है। जल्द ही इनको चालू कर दिया जाएगा।
करणी सिंह चौहान,सहायक प्रोग्रामर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग